एशिया कप को लेकर उत्साहित हैं भारतीय प्लेयर्स, कप्तान सूर्या और बुमराह ने बताया कैसी है तैयारी ?

भारतीय कप्तान ने कहा, अविश्वसनीय कौशल वाले शानदार खिलाड़ियों की टीम होना शानदार है, जब भी मैं मैदान पर इन लड़कों को देखता हूं, मेरे चेहरे पर हमेशा मुस्कान आ जाती है.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - September 7, 2025 7:46 AM IST

Asia Cup team India

Indian Players on Asia Cup 2025: एशिया कप का आयोजन दो दिन बाद नौ सितंबर से यूएई में होना है. भारतीय टीम एशिया कप को लेकर दुबई में हैं. भारत ने शुक्रवार को आईसीसी अकादमी में एशिया कप की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए पूर्ण अभ्यास सत्र में भाग लिया. भारतीय प्लेयर्स इस टूर्नामेंट को लेकर खासा उत्साहित हैं. बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट को लेकर अपना उत्साह दिखाया है.

Surya Kumar Yadav

भारतीय कप्तान ने खिलाड़ियों की ऊर्जा और कौशल की सराहना की

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप की तैयारी के लिए ट्रेनिंग के पहले दिन अपने साथी खिलाड़ियों की ऊर्जा और प्रतिबद्धता की सराहना की. उन्होंने कहा कि साथी खिलाड़ियों की ऊर्जा और कौशल ने उन्हें टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए आत्मविश्वास दिया है. ‘स्पोर्ट्स हर्निया’ की सर्जरी के बाद वापसी कर रहे सूर्यकुमार ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, इतने अविश्वसनीय कौशल वाले शानदार खिलाड़ियों की टीम होना शानदार है, जब भी मैं मैदान पर इन लड़कों को देखता हूं, मेरे चेहरे पर हमेशा मुस्कान आ जाती है. उन्होंने कहा, मैं उनसे जैसा चाहता हूं, वे वैसा ही प्रदर्शन करते हैं, साथ ही वे मैदान पर इसका आनंद लेते हैं.

Shubman Gill

जिस तरह से हम टी20 में खेल रहे हैं, यह मनोरंजक और शानदार है: गिल

हाल में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत को 2-2 से ड्रॉ कराने वाले उप-कप्तान शुभमन गिल ने भी कप्तान की बातों से सहमत होते हुए दोहराया, मैं बहुत उत्साहित हूं, मुझे लगता है कि यह एक बेहतरीन टीम है और जिस तरह से हम टी20 में खेल रहे हैं, यह मनोरंजक और शानदार है, इसलिए इस टीम के साथ खेलने के लिए बहुत उत्साहित हूं.

Jasprit Bumrah

टीम के साथ खेलने का बेसब्री से इंतजार है: बुमराह

सीनियर खिलाड़ियों में बुमराह भी ब्रिजटाउन में 2024 विश्व कप फाइनल के बाद से टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी से उत्साहित हैं. बुमराह ने कहा, लंबे समय के बाद टी20 टीम में शामिल होकर वाकई अच्छा लग रहा है, तीन हफ्तों का समय वाकई अच्छा रहा, घर पर कुछ समय बिताने का मौका मिला. उन्होंने कहा, युवा ऊर्जा, हमारी टीम में युवा खिलाड़ी हैं, टीम के साथ खेलने का बेसब्री से इंतजार है.

Hardik Pandya

ब्रेक का इस्तेमाल परिवार के साथ समय बिताने के लिए किया: पांड्या

ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या नए लुक में नजर आए, उन्होंने बाल सुनहरे करवा लिए हैं. उन्होंने कहा कि इस ब्रेक का इस्तेमाल उन्होंने परिवार के साथ समय बिताने के लिए किया. पंड्या ने कहा, इस बार मैंने अपने बेटे के लिए कुछ समय निकाला, उसके साथ काफी समय बिताया, साथ ही मैंने सोचा कि मैं अपनी खेल ट्रेनिंग पहले शुरू कर दूंगा.

Arshdeep Singh

माहौल शुरू से ही जीवंत रहा है: अर्शदीप

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप ने कहा कि टीम का माहौल शुरू से ही जीवंत रहा है. उन्होंने कहा, जीवंत माहौल है, चारों ओर हंसी-मजाक चल रहा है और यह पहला दिन है, जब तक हम पहला मैच खेलेंगे, तब तक हम पूरी तरह से तैयार होंगे.

Shivam Dube

शिवम दूबे ने याद किया गौतम गंभीर का मंत्र

शिवम दूबे ने मुख्य कोच गौतम गंभीर के प्रेरक बातों का खुलासा किया. उन्होंने कहा, कोच ने हमेशा हर खिलाड़ी से एक बात कही है कि जब भी आप अपने देश के लिए खेलते हैं तो आपको कुछ नया करने का मौका मिलता है.