इंग्लिश धरती पर दमदार शतक ठोकते ही जायसवाल ने किया कमाल, दिग्गजों के क्लब में की ग्रैंड एंट्री
इंग्लिश सरजमीं पर पहली पारी में शतक ठोक कर यशस्वी जायसवाल ने कमाल कर दिया है. जायसवाल ने कई दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह बना ली है.
Yashasvi Jaiswal Century: भारतीय टीम के स्टार युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का बल्ला इंग्लैंड की धरती पर जमकर चला है. उन्होंने इंग्लिश सरजमीं पर पहले मैच की पहली पारी में दमदार शतक ठोका है. इस शतक के साथ यशस्वी ने उन दिग्गज खिलाड़ियों के क्लब में एंट्री कर ली है जिन्होंने इंग्लिश धरती पर अपनी पहली पारी में शतक लगाया था.
1. विजय मांजरेकर
यह कमाल सबसे पहले विजय मांजरेकर ने किया था. सर विजय मांजरेकर ने हेडिंग्ले टेस्ट में साल 1952 में पहली बार इंग्लिश सरजमीं पर खेलते हुए 133 रन ठोके थे.
2. संदीप पाटिल
संदीप पाटिल ने भी इंग्लैंड में अपने पहले टेस्ट की पारी में शतक लगाया था. साल 1982 में संदीप पाटिल ने ओल्ड ट्रैफर्ड ने 129 रन की नाबाद पारी खेली थी.
3. सौरव गांगुली
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का नाम तीसरे नंबर पर आता है. उन्होंने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था. अपने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में सौरव गांगुली ने 131 रन ठोके थे. दादा ने यह कमाल 1996 में किया था.
4. मुरली विजय
भारत के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने यह कारनामा 2014 में किया था. विजय ने ट्रेंट ब्रिज में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 146 रन की दमदार पारी खेली थी.
5. यशस्वी जायसवाल
इन दिग्गजों की लिस्ट में अब यशस्वी जायसवाल का भी नाम जुड़ गया है. जायसवाल हेडिंग्ले टेस्ट में आज पहली बार इंग्लिश सरजमीं पर खेलने उतरे थे. इंग्लिश सरजमीं पर उनका डेब्यू शानदार रहा. उन्होंने पहली पारी में ही शतक ठोक दिया है. जायसवाल 101 रन बनाकर बेन स्टोक्स का शिकार बने.