वनडे क्रिकेट इतिहास में वह 4 मौके जब टीम इंडिया एक साल में नहीं जीत सकी कोई मैच

भारतीय टीम का प्रदर्शन वनडे फॉर्मेट में इस साल बेहद खराब रहा है. टीम को हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा.

By Saurav Kumar Last Updated on - August 8, 2024 6:49 PM IST

PIC - X

भारतीय टीम मौजूदा समय में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सबसे मजबूत टीमों में से एक मानी जाती है. हालांकि इस साल वनडे में भारतीय टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है. ऐसे में आज हम आपको वनडे क्रिकेट के इतिहास के उन 4 मौके के बारे में बताएंगे जब भारतीय टीम पूरे साल में एक भी वनडे मैच जीत नहीं पाई.

4. 1974

साल 1974 में भारतीय टीम ने पूरे साल में 2 वनडे मुकाबले खेले थे. इस साल भारत ने अजित वाडेकर की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने उतरी थी. हालांकि भारत को निराशा हाथ लगी थी और टीम को दोनों मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा था.

3. 1976

भारतीय टीम का वनडे में दूसरा शर्मनाक प्रदर्शन 1976 में आया था. इस साल भी भारतीय टीम एक भी वनडे मैच नहीं जीत पाई थी. भारत ने इस साल दो वनडे मैच खेले थे. यह दोनों मुकाबले भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले थे. इस साल भारत के लिए कप्तानी बिशन सिंह बेदी कर रहे थे.

2. 1979

भारतीय टीम के लिए साल 1979 भी काफी खराब बीता था. इस साल भारतीय टीम ने वनडे फॉर्मेट में तीन मुकाबले खेले थे. हालांकि भारत एक भी मुकाबला जीत नहीं सकी थी. भारत को सबसे पहली हार वेस्टइंडीज से मिली थी. दूसरी हार न्यूजीलैंड से और तीसरी हार श्रीलंका के हाथों मिली थी.

1. 2024

भारतीय टीम ने इसी साल इतिहास रचते हुए टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. हालांकि वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम का प्रदर्शन बहुत साधारन रहा. भारत ने इस साल तीन वनडे मैच खेले. जिसमें एक मुकाबला टाई रहा. जबकि दो मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा. भारत ने अपने तीनों वनडे मैच श्रीलंका के खिलाफ खेले थे.