IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के लिए इस दिन होगा भारतीय स्क्वॉड का ऐलान, तारीख का हुआ खुलासा
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कब होगा इसका खुलासा हो गया है.
Indian test team
Indian Team Squad Announcement Date: भारत में इस समय क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग यानि आईपीएल का जलवा फैंस को देखने को मिल रहा है. इस लीग के ठीक बाद भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर जाएगी. दौरे पर भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.
इस सीरीज के लिए अब तक भारतीय टीम के स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया गया है. हालांकि भारतीय टीम का ऐलान कब होगा इसे लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. पीटीआई के अनुसार 24 मई को भारतीय टीम के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया जाएगा.
इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम की घोषणा शनिवार 24 मई को की जाएगी जिसमें शुभमन गिल अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जसप्रीत बुमराह को पछाड़कर पारंपरिक प्रारूप में नया कप्तान बनने की दौड़ में आगे निकलने की कोशिश करेंगे.
रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास की घोषणा के बाद यह पहली बड़ी श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा है. माना जा रहा है कि चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर टीम की घोषणा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसमें 16 या 17 सदस्य होंगे.
बी साई सुदर्शन टेस्ट टीम में टी20 विशेषज्ञ बाएं हाथ के स्विंग गेंदबाज अर्शदीप सिंह के साथ नए चेहरे हो सकते हैं. दोनों का प्रदर्शन हाल ही में शानदार रहा है. ऐसे में इन दोनों को मौका मिल सकता है.
आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से खेला जाएगा. यह डब्ल्यूटीसी के अगले चक्र के लिए दोनों टीम के लिए पहली सीरीज होगी.