भारत के इस मैदान पर पहली बार उतरेगी टीम इंडिया, इन 2 टीमों से होगी टेस्ट की रोमांचक जंग

भारतीय टीम इस बार अपने घर में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई करने वाली है. इस दौरान टीम इंडिया पहली बार इस स्टेडियम में टेस्ट खेलेगी.

By Saurav Kumar Last Updated on - April 3, 2025 5:46 PM IST

Jasprit Bumrah

India Will Play Test in Guwahati: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई ने आज 2025 के लिए टीम इंडिया के घरेलू सीजन के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. घरेलू सीजन में भारत को इस बार वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई टेस्ट में करनी है.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुल मिलाकर टीम इंडिया को चार टेस्ट मैच खेलने हैं. इसमें दो टेस्ट मैच की सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ और दो टेस्ट मैच की सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होनी है.

भारतीय टीम इस दौरान पहली बार गुवाहटी के बारसपारा स्टेडियम में टेस्ट मैच खेलने उतरेगी. इससे पहले इस मैदान पर एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला गया है.

भारतीय टीम इस स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबले में मैदान में उतरेगी. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह मुकाबला 22 से 26 नवंबर के बीच खेला जाएगा.

बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार भारतीय टीम पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी. इस टेस्ट सीरीज का आगाज 2 अक्टूबर से होगा. वहीं दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर से होगा. वहीं इसके बाद टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी. जिसका आगाज 14 नवंबर से होगा.

भारतीय टीम के घरेलू सीजन का शेड्यूल

वेस्टइंडीज का भारत दौरा:

पहला टेस्ट- 2 से 6 अक्टूबर, अहमदाबाद
दूसरा टेस्ट- 10 से 14 अक्टूबर, कोलकाता

साउथ अफ्रीका का भारत दौरा:

पहला टेस्ट- 14 से 18 नवंबर, नई दिल्ली
दूसरा टेस्ट- 22 से 26 नवंबर, गुवाहाटी
पहला वनडे- 30 नवंबर, रांची
दूसरा वनडे- 2 दिसंबर, रायपुर
तीसरा वनडे- 6 दिसंबर, विशाखापट्टनम
पहला टी20- 9 दिसंबर, कटक
दूसरा टी20- 11 दिसंबर, चंडीगढ़
तीसरा टी20- 14 दिसंबर, धर्मशाला
चौथा टी20- 17 दिसंबर, लखनऊ
पांचवां टी20- 19 दिसंबर, अहमदाबाद.