IPL 2020 में कौन थे बेस्ट बल्लेबाज और गेंदबाज, यहां देखें पूरी लिस्ट

आईपीएल 2020 में बल्ले और गेंद के बीच जबरदस्त रोमांच देखने को मिला था. यहां देखिए कौन हैं टॉप-5 गेंदबाज और बल्लेबाज.

By Saurav Kumar Last Updated on - March 17, 2025 10:33 PM IST

IPL 2020 Top Performers: इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल 2020 के सीजन में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच शानदार जंग देखने को मिली थी. आईपीएल के नए आगामी सीजन के आगाज से पहले यहां जानिए आईपीएल 2020 में किस बल्लेबाज और गेंदबाज ने सबसे शानदार प्रदर्शन किया था.

केएल राहुल

आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा रन पंजाब किंग्स के खिलाड़ी केएल राहुल ने बनाया था. केएल राहुल ने 14 मैच में 1 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 670 रन बनाए थे.

शिखर धवन

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 2020 में 17 मैच में 2 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 618 रन बनाए थे.

डेविड वॉर्नर

सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 16 मैच 4 अर्धशतक लगाया था. इसमें वॉर्नर ने 548 रन बनाए थे.

श्रेयस अय्यर

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2020 में जमकर रन बनाए थे. अय्यर ने आईपीएल के इस सीजन में 17 मैच में 3 अर्धशतक की मदद से 519 रन ठोके थे.

इशान किशन

मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी इशान किशन ने आईपीएल 2020 में 14 मैच में 516 रन ठोके थे. इशान ने इस सीजन में 4 अर्धशतक लगाया था.

कगिसो रबाडा

पंजाब किंग्स के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने आईपीएल 2020 में शानदार गेंदबाजी करते हुए 17 मैच में 30 बल्लेबाजों का शिकार किया था.

जसप्रीत बुमराह

मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए भी यह साल काफी अच्छा रहा था. बुमराह ने 15 मैच में 27 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी.

ट्रेंट बोल्ट

मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने आईपीएल 2020 में 15 मैच में 25 बल्लेबाजों को आउट किया था.

एनरिक नॉर्खिया

दिल्ली कैपिटल्स के लिए एनरिक नॉर्खिया ने 16 मैच आईपीएल 2020 में खेले थे. इसमें नॉर्खिया ने 22 बल्लेबाजों को आउट किया था.

युजवेंद्र चहल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने 15 मैच आईपीएल 2020 में खेले थे. इसमें चहल ने 21 विकेट झटके थे.