IPL 2023: किसने जीता था ऑरेंज और पर्पल कैप, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले प्लेयर्स की लिस्ट

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने गुजरात टाइटंस को हराकर आईपीएल 2023 के खिताब पर कब्जा किया था. सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले टॉप- 5 खिलाड़ियों की लिस्ट में कौन है शामिल ?

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - March 18, 2025 8:20 PM IST

(Image credit- IPL/BCCI X)

IPL 2023 Top Pefomers: चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने गुजरात टाइटंस को फाइनल में पांच विकेट से हराकर पांचवीं बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था. फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने साईं सुदर्शन के 47 गेंद में 96 रन, ऋद्धिमान साहा के 39 गेंद में 54 रन और शुभमन गिल के 20 गेंद में 39 रन की मदद से 20 ओवर में चार विकेट पर 214 रन बनाए थे. बारिश से प्रभावित मैच में चेन्नई ने 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला. चेन्नई की टीम ने इस लक्ष्य को आखिरी बॉल पर हासिल कर लिया. आखिरी दो गेंदों पर चेन्नई सुपरकिंग्स को 10 रन बनाने थे, रविंद्र जडेजा ने छक्का और चौका लगाकर चेन्नई को जीत दिलाई. आईपीएल 2023 के टॉप परफॉर्मर्स की लिस्ट

आईपीएल 2023 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

(Image credit- IPL/BCCI X)

01. शुभमन गिल

गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज शुभमन गिल आईपीएल 2023 में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में टॉप पर थे. उन्होंने 17 मैच की 17 इनिंग में 59.33 की औसत और 157.80 की स्ट्राइक रेट से 890 रन बनाए थे. शुभमन गिल के बल्ले से तीन शतक और चार अर्धशतक आए थे. शुभमन गिल ने ऑरेंज कैप अपने नाम किया था.

(Image credit- IPL/BCCI X)

02. फाफ डु प्लेसिस

आरसीबी के फाफ डु प्लेसिस इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर थे. फाफ डु प्लेसिस ने 14 मैच की 14 इनिंग में 56.15 की औसत और 153.68 की स्ट्राइक रेट के साथ 730 रन बनाए थे. डु प्लेसिस ने आठ अर्धशतक लगाया था.

(Image credit- IPL/BCCI X)

03. डेवॉन कोनवे

चेन्नई सुपरकिंग्स के डेवॉन कोनवे सर्वाधिक रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर थे. डेवॉन कोनवे ने 16 मैच की 15 इनिंग में 51.69 की औसत और 139.70 की स्ट्राइक रेट के साथ छह अर्धशतक के साथ 692 रन बनाए थे.

(Image credit- IPL/BCCI X)

04. विराट कोहली

चेन्नई सुपरकिंग्स के डेवॉन कोनवे सर्वाधिक रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर थे. डेवॉन कोनवे ने 16 मैच की 15 इनिंग में 51.69 की औसत और 139.70 की स्ट्राइक रेट के साथ छह अर्धशतक के साथ 692 रन बनाए थे.

(Image credit- IPL/BCCI X)

05. यशस्वी जायसवाल

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पांचवें स्थान पर थे. जायसवाल ने 14 मैच की 14 इनिंग में 48.08 की औसत और 163.61 की स्ट्राइक रेट के साथ 625 रन बनाए थे. जायसवाल ने इस सीजन एक शतक और पांच अर्धशतक लगाया था.

आईपीएल 2023 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

(Image credit- IPL/BCCI X)

01. मोहम्मद शमी

गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए मोहम्मद शमी का जलवा आईपीएल 2023 में देखने को मिला था. मोहम्मद शमी ने 17 मैच में 28 विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्जा जमाया था. उन्होंने 18.64 की औसत और 8.03 की इकॉनोमी के साथ गेंदबाजी की थी और दो बार 'फोर विकेट हॉल' हासिल किया था.

(Image credit- IPL/BCCI X)

02. मोहित शर्मा

गुजरात टाइटंस के मोहित शर्मा ने 14 मैच में 27 विकेट हासिल किए थे. उन्होंने 13.37 की शानदार औसत और 8.17 की इकोनॉमी के साथ गेंदबाजी की थी. मोहित शर्मा ने दो बार फोर विकेट हॉल और एक बार फाइव विकेट हॉल हासिल किया था.

(Image credit- IPL/BCCI X)

03. राशिद खान

आईपीएल 2023 में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर भी गुजरात टाइटंस के ही गेंदबाज राशिद खान हैं. राशिद खान ने 17 मैच में 20.44 की औसत और 8.23 की इकोनॉमी के साथ 27 विकेट चटकाए थे. उन्होंने एक बार 'फोर विकेट हॉल' हासिल किया था.

(Image credit- IPL/BCCI X)

04. पीयूष चावला

मुंबई इंडियंस के गेंदबाज पीयूष चावला इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. पीयूष चावला ने 16 मैच में 22.50 की औसत और 8.11 की इकोनॉमी के साथ 22 विकेट अपने नाम किए थे.

(Image credit- IPL/BCCI X)

05. युजवेंद्र चहल

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज युजवेंद्र चहल का नाम लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. युजवेंद्र चहल 14 मैच में 20.57 की औसत 8.17 की इकोनॉमी के साथ 21 विकेट चटकाए थे.