अक्षय-टाइगर ने हवा में लटककर लहराया तिरंगा, विक्रम लैंडर की लैंडिंग, आईपीएल 2024 का हुआ रंगारंग आगाज

चांद पर उतरने वाले विक्रम लैंडर को लेजर शो में दिखाया गया, वहीं सोनु निगम और एआर रहमान की गीत ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - March 23, 2024 9:05 AM IST

(Photo credit-IPLT20.Com)

आईपीएल 2024 का धमाकेदार आगाज हुआ, ओपनिंग सेरेमनी के इस रंगारंग कार्यक्रम में चांद पर उतरने वाले विक्रम लैंडर को लेजर शो में दिखाया गया, वहीं बॉलीवुड स्टार्स ने भी जलवा बिखेरा.

ओपनिंग सेरेमनी के दौरा बेहतरीन लेजर शो देखने को मिला. इस में चांद पर उतरने वाले भारत की शान विक्रम लैंडर की लैंडिंग को भी दिखाया गया. (Photo credit-IPLT20.Com)

आईपीएल 2024 के ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड दिग्गज कलाकार अक्षय कुमार ने तिरंगे के साथ अपनी एंट्री की, इस दौरान टाइगर श्रॉफ ने उनके साथ स्टेज पर रंग जमाया. (Photo credit-IPLT20.Com)

अक्षय कुमार की एंट्री काफी शानदार थी, जिसने स्टेडियम में मौजूद फैंस को हैरान कर दिया. अक्षय कुमार ने कई गानों पर परफॉर्म किया. (Photo credit-IPLT20.Com)

संगीतकार एआर रहमान ने छैंया छैंया, जय हो जैसे फेमस गीत गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. (Photo credit-IPLT20.Com)

सोनु निगम ने वंदे मातरम गाने से अपने परफॉर्मेंस की शुरुआत की, इस दौरान लेजर शो के जरिए दिल्ली के इंडिया गेट को दिखाया गया (Image credit-IPLT20.Com)

आईपीएल के ओपनिंग सेरेमनी में काफी संख्या में दर्शक पहुंचे थे, दर्शकों का उत्साह भी इस दौरान चरम पर दिखा. (Image credit-IPLT20.Com)

ओपनिंग सेरेमनी खत्म होने के बाद चेन्नई और आरसीबी के कप्तान ने ट्रॉफी के साथ पोज दिया. इस दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और बीसीसीआई सचिव जय शाह भी मौजूद थे.