IPL 2024: सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले प्लेयर्स, ऑरेंज और पर्पल कैप पर किसने किया था कब्जा ?

आईपीएल 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने एकतरफा मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हरा दिया. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुई 113 रन के स्कोर पर ढेर हो गई थी, कोलकाता की टीम ने 10.3 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - March 18, 2025 10:58 PM IST

(Image credit- IPL/BCCI)

IPL 2024: आईपीएल 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने हुई थी. कोलकाता नाइट राइडर्स ने फाइनल में एकतरफा मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हरा दिया. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुई 113 रन के स्कोर पर ढेर हो गई थी, कोलकाता की टीम ने 10.3 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. वेंकटेश अय्यर ने 26 गेंद में 52 रन की नाबाद पारी खेली थी. आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले प्लेयर्स की लिस्ट

आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स

(Image credit- IPL/BCCI X)

01. विराट कोहली

आरसीबी के लिए विराट कोहली का बल्ला एक बार फिर चला. विराट कोहली ने 15 मैच की 15 इनिंग में 61.75 की औसत और 154.69 की स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाए थे. कोहली ने आईपीएल 2024 में एक शतक और पांच अर्धशतक लगाया. विराट कोहली ने ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया.

(Image credit- CSK X)

02. रुतुराज गायकवाड़

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ रन बनाने के मामले में लिस्ट में दूसरे नंबर पर थे. रुतुराज गायकवाड़ ने 14 मैच की 14 इनिंग में 53 की औसत और 141.16 की स्ट्राइक रेट के साथ 583 रन बनाए. गायकवाड़ ने एक शतक और चार अर्धशतक लगाए.

(Image credit-IPL/BCCI X)

03. रियान पराग

राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर थे. रियान पराग ने 16 मैच की 14 इनिंग में 52.09 की औसत और 149.21 की स्ट्राइक रेट से 573 रन बनाए. रियान पराग के बल्ले से चार अर्धशतक निकले थे.

(Image credit- IPL/BCCI)

04. ट्रैविस हेड

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए 15 मैच की 15 इनिंग में 40.50 की औसत और 191.55 की स्ट्राइक रेट से 567 रन बनाए. ट्रैविस हेड ने आईपीएल 2024 में एक शतक और चार अर्धशतक लगाए थे.

(Image credit- IPL/BCCI)

05. संजू सैमसन

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर रहे. उन्होंने 16 मैच की 15 इनिंग में 48.27 की औसत और 153.46 की स्ट्राइक रेट के साथ 531 रन बनाए. संजू सैमसन ने आईपीएल 2024 में पांच अर्धशतक लगाया.

आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

Image Credit: X

01. हर्षल पटेल

पंजाब किंग्स के गेंदबाज हर्षल पटेल ने आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा 24 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम किया. उन्होंने 14 मैच की 14 इनिंग में 19.87 की औसत और 9.73 की इकोनॉमी के साथ गेंदबाजी की.

Varun Chakravarthy

02. वरुण चक्रवर्ती

कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे. वरुण चक्रवर्ती ने 15 मैच की 14 इनिंग में 19.14 की औसत और 8.04 की इकॉनोमी के साथ गेंदबाजी करते हुए 21 विकेट चटकाए.

(Image credit- Star Sports X)

03. जसप्रीत बुमराह

मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए जसप्रीत बुमराह ने 13 मैच की 13 इनिंग में 20 विकेट अपने नाम किए. जसप्रीत बुमराह ने 16.80 की औसत और 6.48 की इकोनॉमी के साथ गेंदबाजी की और एक 'फाइव विकेट हॉल' भी हासिल किया.

t.natrajan

04. टी. नटराजन

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए टी नटराजन ने 14 मैच की 14 इनिंग में 24.47 की औसत और 9.05 की इकोनॉमी के साथ 19 विकेट चटकाए. टी. नटराजन ने एक 'फोर विकेट हॉल' भी हासिल किया.

Harshit Rana Gautam Gambhir KKR

05. हर्षित राणा

कोलकाता नाइटराइडर्स के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने 13 मैच की 11 इनिंग में 19 विकेट अपने नाम किए. हर्षित राणा ने 20.15 की औसत और 9.08 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की.