IPL 2024: आईपीएल प्लेऑफ में SRH और RR का कैसा है रिकॉर्ड, देखें आंकड़े

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स मैच की विजेता टीम फाइनल में 26 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उतरेगी, वहीं हारने वाली टीम का सफर खत्म हो जाएगा

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - May 23, 2024 5:22 PM IST

(Image credit- IPL/BCCI)

आईपीएल 2024 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 24 मई को चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में कोलकाता के खिलाफ उतरेगी, वहीं हारने वाली टीम का सफर खत्म हो जाएगा. प्लेऑफ मुकाबलों में दोनों टीमों का रिकॉर्ड कैसा है, इसे जानते हैं.

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल 2024 में धमाकेदार शुरुआत की थी और शुरुआत के नौ मैच में आठ मैच जीते, इसके बाद टीमं को लगातार चार मैच में हार मिली. 17 अंक के साथ राजस्थान रॉयल्स की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रही. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने भी आठ मैच जीता और 17 अंक हासिल किए. बेहतर रन रेट के आधार पर सनराइजर्स की टीम दूसरे स्थान पर रही. लीग स्टेज में हैदराबाद और राजस्थान के बीच एक मैच खेला गया, जिसमें हैदराबाद को एक रन से रोमांचक जीत मिली (Image credit- IPL/BCCI)

आईपीएल का हिस्सा बनने के बाद से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अब तक प्लेऑफ/नॉकआउट में कुल 12 मुकाबले खेले है. जिसमें से 5 मैच ऐसे है जहां टीम को जीत मिली है, वहीं 7 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. (Image credit- IPL/BCCI)

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने प्लेऑफ के मैचों में सबसे बड़ा टोटल 208/7 रनों का बनाया है, उसने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल 2016 के फाइनल में यह स्कोर बनाया था और टीम ने खिताब पर कब्जा किया था. (Image credit- IPL/BCCI)

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल में कुल दस प्लेऑफ मैच खेले हैं, जिनमें से पांच में उसे जीत मिली है और पांच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. टीम को पिछले 16 साल से खिताब का इंतजार है. राजस्थान ने 2008 के पहले सीजन में खिताब अपने नाम किया था. (Image credit- IPL/BCCI)

संजू सैमसन रॉयल्स को दो बार आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचाने वाले एकमात्र कप्तान हैं, उन्होंने 2022 और आईपीएल 2024 में टीम को नॉकआउट में पहुंचाया है. (Image credit- IPL/BCCI)