IPL 2025: SRH बनेगी इस बार चैंपियन! ये 5 धुरंधर टीम को दिलाएंगे खिताब

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 2025 में मजबूत स्क्वॉड के साथ उतरेगी. टीम इस बार चैंपियन बन सकती है.

By Saurav Kumar Last Updated on - March 17, 2025 3:58 PM IST

Pat Cummins

5 Players From SRH to Watch out For: IPL 2025 के आगाज होने में अब चंद दिन ही रह गए हैं. सभी टीमें इस लीग की जमकर तैयारियां कर रही हैं. सनराइजर्स हैदराबाद भी आईपीएल 2025 का खिताब जीतने के लिए पूरा दम लगाने को तैयार है. ऐसे में हम आपको सनराइजर्स हैदराबाद के उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो टीम को इस बार खिताब दिला सकते हैं.

1. पैट कमिंस

सनराइजर्स हैदराबाद को इस बार सबसे ज्यादा उम्मीदें टीम के कप्तान पैट कमिंस से होगी. पिछले सीजन में पैट कमिंस ने शानदार तरीके से टीम को लीड करते हुए फाइनल तक पहुंचाया था. पैट कमिंस ने अब तक 58 मैच अईपीएल में खेले हैं. इसमें उन्होंने 63 विकेट अपने नाम किए हैं. पैट इस बार भी गेंद से कहर बरपाकर टीम को चैंपियन बनाना चाहेंगे.

2. अभिषेक शर्मा

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस साल अभिषेक शर्मा धमाल मचाते हुए नजर आ सकते हैं. पिछले सीजन में अभिषेक ने बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन किया था. अभिषेक ने अब तक 63 मैच में 1377 रन बनाए थे. अभिषेक फिलहाल शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं. ऐसे में वह आगामी सीजन में धमाल मचाते हुए नजर आ सकते हैं.

3. इशान किशन

इशान किशन सनराइजर्स हैदराबाद काफी अच्छी खरीद रहे हैं. इशान का बल्ला आईपीएल में जमकर चलता है ऐसे में वह सनराइजर्स हैदराबाद को इस बार आईपीएल का चैंपियन बना सकते हैं.

4. मोहम्मद शमी

भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी इस साल सनराइजर्स हैदराबाद के लिए धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. शमी ने आईपीएल में अब तक 77 मैच में 79 विकेट लिए हैं. शमी फिलहाल शानदार फॉर्म में हैं. ऐसे में वह आईपीएल में विरोधी टीम की हवा निकालते हुए नजर आ सकते हैं.

5. हेनरिक क्लासेन

सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन मिडिल ऑर्डर में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं. कलासेन ने अब तक 35 मैच आईपीएल में खेले हैं. इसमें उन्होंने 993 रन बनाए हैं. क्लासेन आईपीएल 2025 में सनराइजर्स के ट्रंप कार्ड बन सकते हैं.