IPL 2025: RCB का चैंपियन बनना हुआ तय! ये 5 खिलाड़ी टीम को दिलाएंगे पहला खिताब
आईपीएल 2025 से पहले आरसीबी पहला खिताब जीतने के लिए अपनी तैयारी कर ली है. टीम को ये 5 खिलाड़ी चैंपियन बनाने उतरेंगे.
Virat Kohli and Rajat Patidar
5 RCB Players To Watch Out For: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने वाला है. इस लीग में फैंस की चहेती रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपना पहला खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी. आरसीबी का स्क्वॉड इस बार काफी मजबूत हैं. ऐसे में यहां जानिए उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जो इस बार टीम को चैंपियन बना सकते हैं.
1. रजत पाटीदार
रजत पाटीदार आईपीएल 2025 में टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. रजत पाटीदार टीम की कमान के साथ-साथ बल्ले से धमाल मचाने उतरेंगे. पिछले सीजन में रजत का बल्ला जमकर चला था. रजत इस बार भी बल्लेबाजी में कमाल करते हुए टीम को पहला खिताब दिलाना चाहेंगे.
2. विराट कोहली
विराट कोहली कई बार आरसीबी के लिए धमाल मचा चुके हैं. कोहली इस बार भी आईपीएल के पहले शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. विराट कोहली ऐसे में आईपीएल का खिताब इस बार दिलाना चाहेंगे.
3. क्रुणाल पांड्या
क्रुणाल पांड्या भी आरसीबी के लिए ट्रंप कार्ड बन सकते हैं. आरसीबी ने क्रुणाल पांड्या को उनके ऑलराउंडर भूमिका को देखते हुए उन पर दांव लगाया है. क्रुणाल आरसीबी को चैंपियन बनाने के इरादे से उतरेंगे.
4. भुवनेश्वर कुमार
आरसीबी ने भुवनेश्वर कुमार को भी बड़ी रकम में खरीदा है. भुवी आईपीएल के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं. ऐसे में आरसीबी के खेमे में भुवनेश्वर कुमार इस बार कमाल कर टीम को चैंपियन बनाने उतरेंगे.
5. यश दयाल
आरसीबी के लिए पिछले सीजन में यश दयाल ने गेंद से जमकर कहर बरपाया था. यश दयाल के प्रदर्शन को देखते हुए टीम को उम्मीद होगी कि इस बार भी यश गेंद से कमाल करें और टीम को पहली बार चैंपियन बनाए.