IPL 2025: कौन सा खिलाड़ी हुआ बाहर, कौन बना रिप्लेसमेंट, जानें टीमवाइज पूरी लिस्ट
चेन्नई सुपरकिंग्स, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से तीन-तीन खिलाड़ी चोट और अन्य कारणों से बाहर हुए हैं.
IPL 2025
IPL 2025 Complete list of player replacements: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का 18वां सीजन 17 मई से एक सप्ताह रुकने के बाद फिर से शुरू हो रहा है. चेन्नई सुपरकिंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है. सात टीमों के बीच प्लेऑफ के लिए जंग जा रही है. आईपीएल के संशोधित कार्यक्रम से इंटरनेशनल कैलेंडर पर असर पड़ा और कई प्लेयर्स को अपने देश लौटना पड़ा. इसके अलावा चोट की वजह से कई प्लेयर्स भी इस सीजन से बाहर हुए. आईपीएल 2025 से बाहर होने वाले और उनकी जगह टीम में आने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट…
मुंबई इंडियंस
- अल्लाह गजनफर (इंजरी) की जगह मुजीब उर रहमान
- लिजाड विलियमस (इंजरी) की जगह कार्बिन बॉश
- विग्नेश पुथुर (इंजरी) की जगह रघु शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद
- ब्रायडन कार्स (इंजरी) की जगह वियान मुल्डर
- एडम जंपा (इंजरी) की जगह रविचंद्रन स्मरण
- रविचंद्रन स्मरण (इंजरी) की जगह हर्ष दुबे
कोलकाता नाइट राइडर्स
उमरान मलिक (इंजरी) की जगह चेतन सकारिया
लखनऊ सुपरजायंट्स
- मोहसिन खान (इंजरी) की जगह शार्दुल ठाकुर
- मयंक यादव (इंजरी) की जगह विलियम ओ राउरके
चेन्नई सुपरकिंग्स
- रुतुराज गायकवाड़ (इंजरी) की जगह आयुष म्हात्रे
- गुरजनपीत सिंह (इंजरी) की जगह डेवाल्ड ब्रेविस
- वंश बेदी (इंजरी) की जगह उर्विल पटेल
गुजरात टाइटंस
- ग्लेन फिलिप्स (इंजरी) की जगह दासुन शनाका
- जोस बटलर (नेशनल ड्यूटी) की जगह कुसल मेंडिस
पंजाब किंग्स
- ग्लेन मैक्सवेल (इंजरी) की जगह मिचेल ओवन
02 लॉकी फर्ग्युसन (इंजरी) की जगह काइल जैमीसन
दिल्ली कैपिटल्स
- हैरी ब्रूक (नेशनल ड्यू़टी) की जगह सैदिकुल्लाह अटल
- जैक फ्रेजर मैक्गर्क (निजी कारण) की जगह मुस्तफिजुर रहमान
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
देवदत्त पडिक्कल (इंजरी) की जगह मयंक अग्रवाल
राजस्थान रॉयल्स
- नितीश राणा (इंजरी)की जगह लुआन-ड्रे प्रीटोरियस
- संदीप शर्मा (इंजरी) की जगह नांद्रे बर्गर