IPL 2025: कोलकाता के सामने पंजाब की चुनौती, इन पांच प्लेयर्स पर रहेगी नजरें

ईडन गार्डन्स की पिच आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होती है, लेकिन हाल के मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ स्पिनरों को टर्न मिला था.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - April 26, 2025 1:42 PM IST

(Image credit- IANS)

KKR VS PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 44वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का सामना पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा. पॉइंट्स टेबल में पंजाब किंग्स 10 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है, जबकि केकेआर 8 मैचों में केवल 3 जीत के साथ सातवें स्थान पर है।

केकेआर लगातार दो हार के बाद इस मुकाबले में उतरेगी, और एक और हार उनके प्लेऑफ के रास्ते को और मुश्किल कर सकती है. वहीं पंजाब किंग्स भी अपना पिछला मैच हारकर इस मुकाबले में आ रही है, लेकिन उनकी स्थिति तुलनात्मक रूप से बेहतर है, यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है, क्योंकि दोनों ही टीमें अपनी स्थिति को मजबूत करना चाहेंगी.

(Image credit- IPL X)

हेड टू हेड में केकेआर का पलड़ा भारी

दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो केकेआर का पलड़ा भारी रहा है. अब तक 34 मैचों में केकेआर ने 21 बार जीत हासिल की है, जबकि पंजाब किंग्स को 13 बार सफलता मिली है. ईडन गार्डन्स में भी केकेआर का रिकॉर्ड शानदार है, जहां उन्होंने 13 में से 9 मुकाबले जीते हैं. हालांकि, हाल के कुछ मुकाबलों में पंजाब किंग्स ने बाजी मारी है, इस सीजन की पहली भिड़ंत में पंजाब किंग्स ने 111 रन बनाए और केकेआर को 95 रन पर समेटकर 16 रन से जीत हासिल की, इस मैच में युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट लिए, और यह आईपीएल इतिहास में सबसे कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव था. इस मुकाबले में उन पांच खिलाड़ियों पर खास नजर रहेगीं.

venkatesh-iyer

01. वेंकटेश अय्यर

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में 23.75 करोड़ में खरीदे गए वेंकटेश अय्यर ने अब तक निराश किया है. 6 पारियों में उनके तीन सिंगल-डिजिट स्कोर हैं, वहीं गुजरात टाइटंस के खिलाफ 19 गेंदों पर 14 रन की पारी ने उन पर सवाल खड़े किए हैं. पंजाब के तेज गेंदबाज मार्को जानसेन उनके लिए बड़ा खतरा हो सकते हैं, जिन्होंने चार पारियों में तीन बार उन्हें आउट किया है. जानसेन के खिलाफ वेंकटेश का औसत मात्र 4.67 है. पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में उन पर वापसी करने का दवाब होगा.

(Image credit- Punjab Kings)

02. श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर ने इस सीजन की शुरुआत शानदार की, लेकिन बाद में कुछ पारियों में वे नाकाम रहे. केकेआर के आंद्रे रसेल ने 9 मैचों में श्रेयस को 5 बार आउट किया, और श्रेयस उनके खिलाफ 12.6 की औसत से केवल 63 रन बना पाए हैं. दोनों के बीच एक बार फिर आज के मैच में जंग देखने को मिलेगा.

(Image credit- IPL X)

03. आंद्रे रसेल

कोलकाता के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल बल्ले और गेंद से अब तक प्रभाव नहीं छोड़ सके हैं. दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार रसेल का फ्लॉप होना केकेआर के लिए परेशानी बढ़ा रहा है. आंद्रे रसेल पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में आज प्रभाव छोड़ना चाहेंगे.

(Image credit- IPL X)

04. युजवेंद्र चहल

पंजाब किंग्स के युजवेंद्र चहल इस सीजन में धीमी शुरुआत के बाद लय में लौट आए हैं. पिछले तीन मैचों में उन्होंने 7 विकेट लिए, जिनमें केकेआर के खिलाफ 4 विकेट शामिल हैं। चहल की सफलता का राज उनकी उछाल, फ्लाइट और विविधताओं का उपयोग है, जिसने पंजाब किंग्स के मध्य ओवरों के आक्रमण को मजबूत किया है. केकेआर के लिए चहल एक बार फिर बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं.

Varun Chakravarthy

05. वरुण चक्रवर्ती

केकेआर के इस रहस्यमयी स्पिनर ने अब तक 6 मैचों में 8 विकेट लिए हैं. वह अपनी विविधता और रणनीति से बल्लेबाजों को चकमा देने की क्षमता रखते हैं. पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों के लिए वरुण चक्रवर्ती बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं.