IPL 2025: कोलकाता नहीं अहमदाबाद में होगा फाइनल, प्लेऑफ का वेन्यू हुआ तय

आईपीएल प्लेऑफ के वेन्यू को लेकर बीसीसीआई ने मंगलवार को बैठक की. इस बैठक में फाइनल मुकाबले और प्लेऑफ के बाकी मुकाबले के वेन्यू को लेकर आखिरी फैसला लिया.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - May 20, 2025 7:26 PM IST

ipl Trophy

IPL Playoffs Venue: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के मुकाबले 29 मई से शुरू होंगे, आईपीएल 2025 के प्लेऑफ और फाइनल के वेन्यू को लेकर बड़ा अपडेट आया है. इसके अलावा आरसीबी के मैच का वेन्यू भी बदला गया है. बीसीसीआई ने मंगलवार को प्लेऑफ का शेड्यूल जारी कर दिया.

BCCI logo (Image Credit- X)

मंगलवार को हुई बीसीसीआई की बैठक

आईपीएल प्लेऑफ के वेन्यू को लेकर बीसीसीआई ने मंगलवार को बैठक की. इस बैठक में फाइनल मुकाबले और प्लेऑफ के बाकी मुकाबले और आरसीबी के लीग मुकाबले को लेकर फैसला लिया गया.

(Image credit- IPL X)

आरसीबी अब दोनों लीग मैच लखनऊ में खेलेगी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के मैच को लखनऊ स्थानांतरित कर दिया है, जो शुक्रवार, 23 मई को बेंगलुरु में निर्धारित था. आरसीबी अब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना मैच और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपना अंतिम लीग मैच 27 मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेलेगी. बेंगलुरु में मौसम की स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

(Image credit- X)

क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर मुकाबला

क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर - क्रमशः 29 मई और 30 मई को मुल्लानपुर, न्यू चंडीगढ़ में खेले जाएंगे. इन स्थानों को चुनने में बीसीसीआई के लिए प्राथमिक विचार मौसम की स्थिति ही थी, क्योंकि देश में धीरे-धीरे बारिश का मौसम शुरू हो रहा है.

(Image credit- X)

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा फाइनल

3 जून को नरेंद्र मोदी स्टेडियम,अहमदाबाद में आईपीएल 2025 का फाइनल मैच खेलेगा. नरेंद्र मोदी स्टेडियम फाइनल के अलावा क्वालीफायर 2 मैच की भी मेजबानी करेगा. आईपीएल का फाइनल पहले कोलकाता के इडेन गार्डन्स में खेला जाना था, मगर अब यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा.

Gujarat Titans

गुजरात, पंजाब, बेंगलुरु ने प्लेऑफ में बनाई जगह

गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स और आरसीबी की टीम ने आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह बना ली है. दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच चौथे स्थान के लिए टक्कर होनी है.