IPL 2025 Prize Money: किसे मिला कौन सा अवॉर्ड, साईं सुदर्शन का जलवा, देखें पूरी लिस्ट

साईं सुदर्शन ने ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया, वहीं प्रसिद्ध कृष्णा को पर्पल कैप का खिताब दिया गया.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - June 4, 2025 1:35 AM IST

(Image credit- IPL/BCCI)

IPL 2025 Prize Money: आरसीबी की टीम ने पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया. पंजाब किंग्स की टीम आरसीबी के 191 रन के जवाब में 184 रन ही बना सकी. आईपीएल की प्राइज मनी की पूरी लिस्ट, किसे मिला कौन सा अवॉर्ड

(Image credit- IPL/BCCI)

आरसीबी

आरसीबी की टीम ने टूर्नामेंट को खिताब जीता और विजेता टीम को 20 करोड़ रुपए की राशि प्राइज मनी के रुप में मिली

(Image credit- IPL/BCCI)

पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स की टीम रनर अप रही और टीम को प्राइज मनी के रुप में 12.50 करोड़ की राशि दी गई.

(Image credit- IPL X)

साईं सुदर्शन

साईं सुदर्शन ने ऑरैंज कैप (सबसे ज्यादा रन) का खिताब जीता और उन्हें 10 लाख रुपए और ट्रॉफी दी गई.

(Image credit- IANS)

प्रसिद्ध कृष्णा

प्रसिद्ध कृष्णा ने पर्पल कैप (सबसे ज्यादा विकेट) पर कब्जा जमाया और उन्हें भी 10 लाख रुपए और ट्रॉफी प्राइज मनी के रुप में दी गई.

(Image credit- Gujarat Titans X)

साईं सुदर्शन

साईं सुदर्शन ने इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब भी अपने नाम किया. उन्होंने इस सीजन शानदार बल्लेबाजी की. उन्हें 10 लाख रुपए और ट्रॉफी दी गई.

Vaibhav-Suryavanshi

वैभव सूर्यवंशी

राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन का खिताब जीता. 14 साल के सूर्यवंशी को 10 लाख रुपए और कार प्राइज मनी के रुप में दी गई.

Sai sudarshan

साईं सुदर्शन

साईं सुदर्शन को सुपर-4 ऑफ द सीजन का खिताब दिया गया. उन्होंने इस सीजन सबसे ज्यादा 88 चौके लगाए. उन्हें 10 लाख रुपए और ट्रॉफी दी गई.

Nicholas Pooran Sixes

निकोलस पूरन

लखनऊ सुपरजांयट्स के बल्लेबाज निकोलस पूरन को सुपर- सिक्स ऑफ द सीजव का खिताब दिया गया. उन्होंने इस सीजन सबसे ज्यादा 40 छक्के लगाए. उन्हें 10 लाख रुपए और ट्रॉफी दी गई.

Mohammed Siraj after bowling against RCB

मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज को ग्रीन डॉट बॉल ऑफ द सीजन का खिताब दिया गया. उन्होंने इस सीजन 195 डॉट गेंद फेंकी. उन्हें 10 लाख रुपए और ट्रॉफी दी गई.

kamindu mendis catch

कामिंडु मेंडिस

कामिंडु मेंडिस को सीजन का बेस्ट कैच (कैच ऑफ द सीजन) का खिताब जीता. उन्हें 10 लाख रुपए और ट्रॉफी दी गई.

Suryakumar-yadav

सूर्य कुमार यादव

सूर्य कुमार यादव को मोस्ट वैल्यूवेल प्लेयर ऑफ द प्लेयर का खिताब दिया गया. सूर्या को भी 10 लाख रुपए और ट्रॉफी दी गई.

Shubman Gill and Sai Sudarshan

साईं सुदर्शन

साईं सुदर्शन को फैंटेसी किंग ऑफ द सीजन का खिताब दिया गया. उन्हें 10 लाख रुपए और ट्रॉफी दी गई.

चेन्नई सुपरकिंग्स

चेन्नई सुपरकिंंग्स की टीम ने फेयर प्ले अवॉर्ड का खिताब अपने नाम किया.