फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी...इस दिन से दोबारा शुरू होगा IPL, सीजफायर के बाद आया बड़ा अपडेट
फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम के बाद आईपीएल 2025 के दोबारा शुरू होने को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
IPL
IPL Restart From Next Week: भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर कुछ दिनों तक चले तनातनी की वजह से आईपीएल को एक हफ्ते लिए रोक दिया गया था. अब भारत और पाकिस्तान में युद्धविराम की घोषणा हो गई है. सीजफायर के ऐलान के बाद आईपीएल 2025 के दोबारा शुरू होने को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है.
9 मई को आईपीएल 2025 को एक सप्ताह तक रोकने का ऐलान किया गया था. हालांकि आज अमेरिका के मध्यस्था के बाद भारत और पाकिस्तान ने सीजफायर का फैसला किया है. जिसके बाद दोनों देश के बीच लगातार हो रहे एक दूसरे पर हमले को रोक दिया गया है.
सीजफायर के ऐलान के बाद अब क्रिकेट फैंस यह जानना चाहते हैं कि उनकी चहेती आईपीएल का आगाज दोबारा से कब होगा. अभी आईपीएल 2025 के खत्म होने में 16 मैच होना बाकी है.
स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल 2025 दोबारा से अगले हफ्ते से शुरू किया जा सकता है. वहीं आईपीएल का नया शेड्यूल भी अगले एक या दो दिनों में जारी किया जा सकता है.
ऐसे में फैंस के लिए यह बड़ी खुशखबरी है कि वह अगले हफ्ते से फिर से आईपीएल का जमकर आनंद उठा सकते हैं. फैंस को इसके शुरू होने के लिए और लंबा इंतजार नहीं करना होगा.
जानकारी यह भी सामने आई है कि आईपीएल में बचे शेष मुकाबले 3-4 शहरों में खेले जाए और खिलाड़ियों को कम से कम ट्रैवल करना पड़े इसके लिए कुछ डबल हेडर मुकाबले रखकर लीग को मई के आखिरी तक खत्म किया जा सके.