IPL के ये कप्तान अब तक हैं बैचलर, फैंस को है इनकी शादी का बेसब्री से इंतजार
आईपीएल में कई टीमों के कप्तान काफी अनुभवी हैं. हालांकि इस बार कई कप्तान ऐसे भी हैं जो काफी युवा हैं और अभी तक उनकी शादी नहीं हुई है…
Unmarried Captains of IPL: आईपीएल 2025 में कई टीमों को नया कप्तान मिला है. ऑक्शन के बाद सभी टीमें काफी बदली हुई नजर आ रही हैं. आईपीएल में ज्यादातर टीम के कप्तान काफी अनुभवी हैं. हालांकि कुछ कप्तान ऐसे भी हैं जो काफी युवा हैं और उनकी अब तक शादी भी नहीं हुई है. हम आपको उन कप्तानों के बारे में बताएंगे जिनकी अब तक शादी नहीं हुई है.
1. शुभमन गिल
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल अभी तक अपनी बैचलर जिदंगी जी रहे हैं. शुभमन अभी तक कुंवारे हैं और शादी के बंधन में नहीं बंधे हैं. शुभमन गिल की हालांकि सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ रिलेशन की खबरें मीडिया में कई बार सामने आई हैं. हालांकि दोनों ने कभी भी सामने से इस रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
2. ऋषभ पंत
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत भी अब तक कुंवारे हैं. पंत की शादी का इंतजार भी फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. ऋषभ पंत का नाम बॉलीवुड अभिनेत्री ऊर्वशी रौतेला के साथ भी जुड़ा है. हालांकि फिलहाल पंत का नाम ईशा नेगी के साथ जोड़ा जाता है. ईशा और पंत लंबे समय से एक दूसरे को जानते हैं और डेट कर रहे हैं. हालांकि अभी तक ये दोनों शादी के बंधन में नहीं बंधे हैं.
3. श्रेयस अय्यर
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी अभी तक शादी नहीं की है. श्रेयस अय्यर का नाम भी कई लड़कियों के साथ जुड़ा है. खासतौर पर तृशा कुलकर्णी के साथ अय्यर का नाम कई बार जोड़ा गया है लेकिन दोनों ने कभी भी अपने रिलेशनशिप की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
4. रियान पराग
राजस्थान रॉयल्स के उपकप्तान और आईपीएल 2025 के पहले तीन मैच में कप्तानी करने वाले रियान पराग भी अभी कुंवारे हैं और शादी नहीं की है. पराग की फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ी है लेकिन अभी तक राजस्थान के इस खिलाड़ी ने शाद नहीं की है.
देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल के ये बैचलर सितारे आखिर कब शादी के बंधन में बंधते हैं. फैंस अपने इन सितारों को जल्द से जल्द शादी करते हुए देखना चाहते हैं.