इरफान पठान ने चुनी एशिया कप की प्लेइंग-11, जानें किन खिलाड़ियों को मिली जगह ?

इरफान पठान ने कहा कि टीम इंडिया पांच गेंदबाजी विकल्प के साथ एशिया कप में उतर सकती है. इसके अलावा उन्होंने आठवें नंबर के लिए तीन खिलाड़ियों को दावेदार बताया.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - September 3, 2025 12:29 PM IST

Team India

Irfan Pathan Picked India Playing XI for Asia Cup: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है. भारतीय टीम पाकिस्तान, यूएई और ओमान के साथ ग्रुप ए में है, भारतीय टीम का पहला मैच 10 सितंबर को होगा. एशिया कप के प्लेइंग-11 में कौन खिलाड़ी शामिल होंगे, इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है. पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने एशिया कप में भारत की प्लेइंग-11 चुनी है.

Irfan Pathan

पांच गेंदबाजी विकल्पों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान का मानना है कि भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप में पांच गेंदबाजी विकल्पों के साथ उतर सकती है, पांचवें गेंदबाज के रुप में अभिषेक शर्मा भी बॉलिंग कर सकते हैं, इरफान के अनुसार भारत के लिए यह आदर्श संयोजन हो सकता है.

axar patel shubman gill

दो ऑलराउंडर होंगे टीम का हिस्सा

इरफान पठान ने कहा कि हमारे पास अक्षर और हार्दिक के रूप में दो बेहतरीन ऑलराउंडर हैं, दोनों शीर्ष सात में खेल सकते हैं, अक्षर फ्लोटिंग गेंदबाजी करते हैं, वहीं हार्दिक फिनिशर के रूप में शानदार हैं। जब आपके पास दो ऑलराउंडर हों, जो अच्छी बल्लेबाजी करते हों और चार ओवर गेंदबाजी दे सकें, तो आप मैच को संभाल सकते हैं और अपनी जरूरत के हिसाब से टीम का संयोजन कर सकते हैं.

Shivam Dube

प्लेइंग इलेवन में आठवें नंबर के खिलाड़ी पर सस्पेंस

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, हमारी टीम मजबूत दिख रही है, लेकिन भारत को प्लेइंग इलेवन में आठवें नंबर के खिलाड़ी पर फैसला करना होगा।. तेज गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडर शिवम दुबे उस स्थान के लिए एक विकल्प हो सकते हैं, उनके अलावा इस स्थान पर तेज गेंदबाज हर्षित राणा और स्पिनर कुलदीप यादव को भी उतारा जा सकता है.

jasprit Bumrah

क्या होगी गेंदबाजी आक्रमण ?

उन्होंने कहा, जब ओस पड़े तो आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपके तेज गेंदबाज तैयार रहें, क्योंकि आपको हार्दिक सहित कम से कम तीन गेंदबाजों की जरूरत होगी। कई विकल्पों की मौजूदगी में देखना होगा टीम किस रणनीति पर काम करेगीय. इरफान का मानना है कि भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती के साथ-साथ ऑलराउंडर अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या और अभिषेक शर्मा के साथ उतर सकती है.

India Playing XI

अफगानिस्तान होगी भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती: इरफान

इरफान पठान ने कहा कि दुबई की धीमी पिचों पर भारत के लिए अफगानिस्तान सबसे बड़ी चुनौती होने वाली है. उन्होंने कहा कि अगर धीमी पिचें मिली तो अफगानिस्तान के गेंदबाज भारत के लिए खतरा बन सकते हैं.