×

इटली ने पहली बार टी-20 विश्व कप के लिए किया क्वालीफाई, स्कॉटलैंड हुआ बाहर

अब तक 15 टीमें ICC पुरुष T20 विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. एशिया EAP क्वालीफायर से तीन और दो और टीमें अफ्रीका क्वालीफायर से क्वालीफाई करेंगी.

Italy

Italy

Italy create History: भारत और श्रीलंका में अगले साल टी-20 विश्व कप का आयोजन होना है. इस टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा लेगी. इटली की टीम ने टी-20 विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर इतिहास रच दिया है.

Italy
Italy

नीदरलैंड से हार के बाद भी इटली ने विश्व कप के लिए किया क्वालीफाई

आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के लिए यूरोप क्वालीफायर का आखिरी दिन उतार-चढ़ाव भरा रहा. सात विकेट पर 134 रन पर सिमटने के बाद, इटली को क्वालीफाई करने के लिए नीदरलैंड को कम से कम 14 ओवर तक रोकना था. इटली ऐसा करने में कामयाब रही और नीदरलैंड की टीम ने मुकाबले को 17वें ओवर में जीता.

Scotland cricket team
(Image credit- @T20WorldCup twitter)

स्कॉटलैंड को नहीं मिली जगह

यूरोप क्वालीफायर से दो टीमें नीदरलैंड और इटली ने क्वालीफाई किया है, जबकि स्कॉटलैंड और जर्सी इस ग्रुप से बाहर हो गई. स्कॉटलैंड को क्वालीफाई करने के लिए बड़ा दावेदार माना जा रहा था, मगर टीम ने निराश किया.स्कॉटलैंड और नीदरलैंड और इटली से हार का सामना करना पड़ा था.

The ICC Women's T20 World Cup trophy
Women’s T20 World Cup trophy (Image Credit: X)

TRENDING NOW

अब तक 15 टीमें हुई तय

अब तक 15 टीमें ICC पुरुष T20 विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, कनाडा, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, अमेरिका, वेस्टइंडीज, नीदरलैंड और इटली

T20 World Cup Trophy

पांच टीमों का और होना है फैसला

एशिया EAP क्वालीफायर से तीन और टीमें प्रतियोगिता से क्वालीफाई करेंगी, जबकि दो और टीमें अफ्रीका क्वालीफायर से क्वालीफाई करेंगी.

Jay shah
(Image credit- X)

आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने दी बधाई

जय शाह ने इटली को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा, नीदरलैंड क्रिकेट और इटली क्रिकेट के लिए यह एक शानदार परिणाम है, यूरोप क्वालीफायर के माध्यम से आईसीसी पुरुष T20 विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई करना. इटली के लिए, यह इस टूर्नामेंट में उनकी पहली उपस्थिति होगी जिसका भारत अगले साल की शुरुआत में बचाव करेगा, दोनों टीमों को बधाई.

trending this week