किसी काम की सितारों की महफिल? जब अपने घर में ही नहीं बचा पाए नैया

रणजी ट्रॉफी में जम्मू कश्मीर ने इतिहास रचते हुए मुंबई को मात दी है. मुंबई की हार के बाद सितारों पर सवाल उठ रहे हैं.

By Saurav Kumar Last Updated on - January 25, 2025 3:27 PM IST

Rohit and yashasvi

Mumbai Star Players Failed: रणजी ट्रॉफी में आज फैंस को बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. टूर्नामेंट में आज जम्मू कश्मीर की टीम ने सितारों से सजी मुंबई की टीम को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी. मुंबई की हार के बाद यह सवाल उठ रहे हैं कि टीम के सितारें किस काम के हैं. हम आपको मुंबई के बड़े सितारों के प्रदर्शन के बारे में बताएंगे.

शुरुआत करते हैं लंबे समय बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी करने वाले रोहित शर्मा से. हिटमैन के आने से सबको लगा था कि मुंबई को काफी मजबूती मिलेगी. हालांकि उनके आने से टीम को बस नुकसान हुआ है. रोहित का बल्ला जम्मू के खिलाफ दोनों पारी में फेल रहा. पहली पारी में रोहित ने 3 और दूसरी पारी में सिर्फ 28 रन बनाए. रोहित के फ्लॉप शो का खामियाजा मुंबई को मुकाबले में काफी हुआ.

रोहित के अलावा युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी जम्मू के खिलाफ बल्ले से रन नहीं बना पाए. यशस्वी पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 26 रन बनाकर आउट हुए.

मुंबई के टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे का भी बल्ला कुछ खास नहीं चला. रहाणे पहली पारी में महज 12 रन बनाकर आउट हुए. दूसरी पारी में भी रहाणे का बल्ला नहीं चला और वह सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हुए.

भारतीय टीम के बड़े सितारे श्रेयस अय्यर भी मुंबई टीम का हिस्सा थे. अय्यर का बल्ला भी जम्मू कश्मीर के खिलाफ फ्लॉप साबित हुआ. श्रेयस अय्यर पहली पारी में 11 और दूसरी पारी में सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हुए.

मुंबई के लिए सबसे खराब प्रदर्शन शिवम दुबे का रहा. शिवम दुबे का प्रदर्शन दोनों पारियों में खराब रहा. दुबे ना पहली पारी में और ना दूसरी पारी में खाता खोल सके. शिवम का फ्लॉप होना मुंबई पर भारी पड़ा.