मैं अपने जमाने में था, मगर आज... बुमराह से तुलना पर क्या बोले वसीम अकरम ?
पाकिस्तानी दिग्गज ने कहा, 90 के दशक और अब के बीच तुलना असंभव है, वह दाएं हाथ के हैं और मैं बाएं हाथ का, सोशल मीडिया पर इस बारे में बहस होती रहती है, लेकिन न तो मुझे परवाह है और न ही उन्हें.
jasprit Bumrah
Wasim Akram on Jasprit Bumrah: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में प्रभावित कर रहे हैं. इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में उन्होंने अपना जलवा दिखाया है. हाल ही में जसप्रीत बुमराह ने सेना (SENA) देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बने थे. जसप्रीत बुमराह और वसीम अकरम की तुलना अक्सर की जाती है. इस बात को लेकर अक्सर बहस होती है कि जसप्रीत बुमराह और वसीम अकरम में कौन सबसे बेहतरीन गेंदबाज है. वसीम अकरम ने खुद अब जसप्रीत बुमराह से तुलना पर जवाब दिया है.
'असंभव है आज के दौरे के भारतीय गेंदबाज से तुलना'
पिछले कुछ सालों में जसप्रीत बुमराह बनाम वसीम अकरम की तुलना भी उभरी है, जिसका मुख्य कारण यॉर्कर, रिवर्स स्विंग और चतुर विविधताओं में उनकी महारत है, हालांकि पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम का मानना है कि उनके दौर की तुलना भारत के तेज गेंदबाज़ के दौर से करना "असंभव" है.
'जसप्रीत बुमराह एक बेहतरीन गेंदबाज़ हैं'
पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम ने जियो टीवी के शो 'हारना मना है' में कहा कि जसप्रीत बुमराह एक बेहतरीन गेंदबाज़ हैं, उनका एक्शन अनोखा है, उनकी गति भी अच्छी है, और जिस तरह से वे उन्हें संभालते हैं, उसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड को श्रेय जाता है.
'वह आज के जमाने के महान गेंदबाज हैं'
वसीम अकरम ने कहा कि 90 के दशक और अब के बीच तुलना असंभव है, वह दाएं हाथ के हैं और मैं बाएं हाथ का, सोशल मीडिया पर इस बारे में बहस होती रहती है, लेकिन न तो मुझे परवाह है और न ही उन्हें, वह आज के ज़माने के महान गेंदबाज हैं, मैं अपने ज़माने में था, मैंने अपना काम किया, मुझे कहना होगा कि वह बहुत प्रभावशाली गेंदबाज़ हैं.
बुमराह को जीनियस कहना कम होगा: वरुण आरोन
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने भी बुमराह के उदय की सराहना की और विदेशी धरती पर उनके रिकॉर्ड का ज़िक्र किया. उन्होंने कहा कि उन्हें जीनियस कहना कम होगा, SENA देशों में विकेट लेने के मामले में वह अब वसीम अकरम से आगे निकल गए हैं, मेरे लिए यह सब कुछ कहता है क्योंकि वसीम यकीनन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज़ थे और बुमराह भी लगभग वैसे ही हैं, अगर उनसे बेहतर नहीं.
वह एक बहुत ही कुशल गेंदबाज़ है: शॉन टैट
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टेट ने कहा, बुमराह में स्विंग, सीम और कुछ विविधताएं करने की क्षमता है, जिस तरह का उनका एक्शन है, उनकी कलाई कई गेंदबाज़ों की तुलना में गेंद को थोड़ा ज़्यादा घुमा सकती है. उन्होंने कहा कि वह गेंद को दोनों तरफ़ घुमा सकता है और सही विकेट पर सीम मूवमेंट भी हासिल कर सकता है, वह एक बहुत ही कुशल गेंदबाज़ है और उसकी बाउंसर भी बहुत अच्छी है.