गेंदबाजी ही नहीं कमाई में भी नंबर 1 है जसप्रीत बुमराह, पत्नी संजना भी नहीं है कम; जानिए स्टार कपल की नेटवर्थ
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और उनकी पत्नी संजना गणेशन कमाई में भी काफी आगे हैं…
bumrah and sanjana Networth
Jasprit Bumrah and Sanjana Ganesan Networth: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मौजूद समय में दुनिया के सबसे खतरनाक बॉलर माने जाते हैं. बुमराह गेंदबाजी के साथ-साथ कमाई भी काफी रफ्तार से कर रहे हैं. बुमराह के साथ-साथ उनकी पत्नी संजना भी कमाई के मामले में काफी आगे हैं. आज हम आपको इस स्टार कपल की नेटवर्थ के बारे में बताएंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जसप्रीत बुमराह की नेटवर्थ लगभग 55 करोड़ रुपये हैं. वहीं उनकी पत्नी संजना गणेशन की नेटवर्थ 8 करोड़ रुपये से ज्यादा है. दोनों के साथ की नेटवर्थ की बात करें तो इस कपल की नेटवर्थ 63 करोड़ रुपये से ज्यादा की है.
जसप्रीत बुमराह बीसीसीआई के A+ सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ी हैं. उनकी सालाना सैलरी 7 करोड़ रुपये है. बुमराह को प्रति टेस्ट मेच 15 लाख रुपये, वनडे के लिए 6 लाख और टी20 के लिए 3 लाख रुपये मिलते हैं. बुमराह आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस से भी हर साल 12 करोड़ से अधिक की कमाई करते हैं.
क्रिकेट के अलावा बुमराह कई बड़े ब्रांड को एंडोर्स करते हैं जिनमे ड्रीम 11, एसिक्स, वनप्लस वियरेबल्स, बोट, ज़ैगल, सीग्राम्स रॉयल स्टैग, एस्ट्रोलो, कल्टस्पोर्ट, यूनिक्स, और भारत पे शामिल हैं. ब्रांड एंडोर्समेंट से भी बुमराह की काफी कमाई होती है.
वहीं बुमराह की पत्नी संजना गणेशन देश की प्रमुख स्पोर्ट्स प्रेजेंटर और एंकर हैं. संजना एक शो को होस्ट करने के लिए 30 लाख रुपये से भी ज्यादा फीस लेती हैं. वहीं संजना मॉडलिंग भी करती हैं. मॉडलिंग से भी संजना काफी कमाई करती हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार बुमराह और संजना के पास मर्सिडीज-मेबैक एस 560 (कीमत 2.54 करोड़ रुपये), निसान जीटी-आर (कीमत 2.17 करोड़ रुपये), रेंज रोवर वेलार (कीमत 90 लाख रुपये), और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (कीमत 25 लाख रुपये) जैसी लग्जरी कार उपलब्ध हैं. दोनों का अहमदाबाद में आलीशान घर भी है. मुंबई में भी दोनों की करोड़ों की प्रोपर्टी है.