Bumrah vs Anderson vs Broad vs Mcgrath: 45 टेस्ट के बाद कौन है किससे आगे?
45 टेस्ट के बाद जसप्रीत बुमराह, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और ग्लेन मैक्ग्रा में कौन किससे आगे है जानिए यहां.
Bumrah vs Anderson vs Broad vs Mcgrath
Bumrah vs Anderson vs Broad vs Mcgrath: जसप्रीत बुमराह को मौजूदा समय में दुनिया का सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज माना जाता है. वहीं जब दुनिया के सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों की बात होती है तो उसमें एंडरसन, ब्रॉड और महान ग्लेन मैक्ग्रा का नाम जरूर आता है. हम आपको आज बताएंगे 45 टेस्ट के बाद जसप्रीत बुमराह, जेम्स एंडरसन स्टुअर्ट ब्रॉड और ग्लेन मैक्ग्रा में कौन सबसे आगे रहा है.
45 टेस्ट के बाद के रिकॉर्ड पर नजर डाले तो इसमें भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सबसे काफी आगे हैं. जसप्रीत बुमराह ने 45 टेस्ट में अब तक 205 बल्लेबाजों का शिकार किया है. बुमराह ने इस दौरान 13 बार फाइफर लिया है. वहीं उनका गेंदबाजी औसत 19.40 का है जो और सभी गेंदबाजों से काफी बेहतर हैं.
जसप्रीत बुमराह के 45 टेस्ट के बाद विकेट की संख्या पर नजर डाले या उनके औसत या फाइफर पर बुमराह हर मामले में जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और ग्लेन मैक्ग्रा से काफी आगे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा दूसरे नंबर आते हैं. मैक्ग्रा की गेंदबाजी के सामने भी बल्लेबाज काफी परेशान नजर आते थे. मैक्ग्रा ने 45 टेस्ट के बाद 2023 बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखाई थी. मैक्ग्रा ने इस दौरान 11 बार फाइफर लिया था और उनका गेंदबाजी औसत 23.12 का रहा.
तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का नाम है. एंडरसन ने 45 टेस्ट मैच के बाद 156 बल्लेबाजों का शिकार किया था. एंडरसन ने 34.10 की गेंदबाजी औसत से 8 बार फाइफर लिया था.
इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड भी सफल तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं. उन्होंने अपने करियर के 45 टेस्ट तक 147 बल्लेबाजों का शिकार किया था. इस दौरान ब्रॉड ने 4 बार फाइफर लिया था. ब्रॉड का गेंदबाजी औसत 31.26 का रहा था.