Jasprit Bumrah vs Joe Root: टेस्ट में कौन किस पर भारी ? देखें आंकड़े
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में जो रूट और जसप्रीत बुमराह की भिड़ंत पर क्रिकेट फैंस की नजरें होगी.
(Image credit- X)
Jasprit Bumrah vs Joe Root: भारत और इंग्लैंड की टीम 20 जून से लीड्स में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में आमने-सामने होंगे. इस सीरीज में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट और भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बीच होने वाली भिड़ंत पर सभी की नजरें होगी. दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन टीम की जीत और हार तय कर सकता है. टेस्ट में जसप्रीत बुमराह और जो रूट पहले भी आमने-सामने हो चुके हैं. टेस्ट में इससे पहले जब दोनों खिलाड़ी आमने-सामने हुए थे, तो कौन किस पर भारी पड़ा था, आइए जानते हैं.
बुमराह के सामने कैसा है जो रूट का रिकॉर्ड ?
जो रूट ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ 24 पारियों में 559 गेंदों का सामना किया है. इस दौरान उन्होंने 31.77 की औसत से 286 रन बनाए हैं. जो रूट ने बुमराह के खिलाफ 36 चौके लगाए है, जबकि उनके खिलाफ 84 रन सिंगल से हासिल किए हैं.
जसप्रीत बुमराह के सामने जो रूट का प्रदर्शन
जो रूट ने बुमराह के खिलाफ 559 गेंदों में से 411 गेंदे डॉट खेली है. बुमराह ने 13 मैच में नौ बार इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट को अपना शिकार बनाया है. बुमराह ने जो रूट के सामने 28.80 की औसत से गेंदबाजी की है.
जिस मैच में बुमराह खेले, उसमें जो रूट का प्रदर्शन ?
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने जिस मैच में हिस्सा लिया है, उसमें भी जो रूट का बल्ला चला है. जो रूट ने उस मैच में भारत के खिलाफ 56 की औसत से कुल 1424 रन बनाए हैं. उन्होंने दो अर्धशतक और एक शतक लगाया है. जो रूट का सर्वोच्च स्कोर 218 रन रहा है.
भारत के खिलाफ कैसा है जो रूट का प्रदर्शन ?
जो रूट ने भारत के खिलाफ 30 मैचों की 55 पारियों में 58.08 की औसत से 2846 रन बनाए हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ 10 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं. जो रूट ने टेस्ट में भारत के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाए हैं. इंग्लैंड की सरजमीं पर जो रूट ने भारत के खिलाफ सात शतक और पांच अर्धशतक के साथ 74.95 की शानदार औसत के साथ 1574 रन बनाए हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह का रिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह ने 14 मैचों की 26 पारियों में 60 विकेट चटकाए हैं, जिसमें 45 रन देकर 6 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. बुमराह ने तीन बार फाइव विकेट हॉल भी लिया है. वहीं इंग्लैंड की धरती पर बुमराह ने 8 मैचों की 15 पारियों में दो बार फाइव विकेट हॉल के साथ 37 विकेट झटके हैं.