×

Bumrah vs Rabada: 45 टेस्ट मैच के बाद बुमराह और रबाडा में कौन है आगे, देखें आंकड़े

45 टेस्ट के बाद बुमराह और रबाडा की तुलना, विकेट, औसत, स्ट्राइक रेट और बेस्ट बॉलिंग स्पेल में कौन है बेहतर ?

Bumrah vs Rabada

(Image credit- ICC X)

Jasprit Bumrah vs Kagiso Rabada: भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा की गिनती खतरनाक गेंदबाजों में की जाती है. दोनों गेंदबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में तेजी से 200 से ज्यादा विकेट हासिल किए हैं. 45 टेस्ट मैच के बाद बुमराह और रबाडा में कौन आगे ?

Jasprit-Bumrah-record
(Image credit- BCCI X)

इनिंग और विकेट

जसप्रीत बुमराह ने 45 टेस्ट की 86 इनिंग में 205 विकेट लिए हैं, वहीं कागिसो रबाडा ने 45 टेस्ट की 84 इनिंग में 202 विकेट अपने नाम किए हैं. विकेट लेने के मामले में भारतीय गेंदबाज आगे हैं.

Kagiso-rabada
(Image credit- ICC X)

स्ट्राइक रेट

स्ट्राइक रेट की बात करें तो यहां साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज का जलवा है. जसप्रीत बुमराह का स्ट्राइक रेट 42.1 है, वहीं कागिसो रबाडा का स्ट्राइक रेट 41.74 का है. कम स्ट्राइक रेट से संकेत मिलता है कि गेंदबाज अधिक बार विकेट लेता है.

Jasprit Bumrah
(Image credit- X)

TRENDING NOW

औसत

जसप्रीत बुमराह ने 19.4 की औसत से गेंदबाजी की है, वहीं कागिसो रबाडा का औसत 23.37 का है. औसत के मामले में बुमराह साउथ अफ्रीका के गेंदबाज से काफी आगे हैं.

बेस्ट बॉलिंग फिगर

45 टेस्ट मैच बाद बेस्ट बॉलिंग फिगर की बात करें तो बुमराह ने 27 रन देकर छह विकेट चटकाए हैं, वहीं साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने 112 रन खर्च कर सात विकेट हासिल किए हैं.

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

फाइव विकेट हॉल

फाइव विकेट हॉल के मामले में भी भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आगे हैं. बुमराह ने 45 टेस्ट मैच के बाद 13 बार फाइव विकेट हॉल लिया है, वहीं कागिसो रबाडा ने नौ बार यह कारनामा किया है.

trending this week