जो रूट ने रचा इतिहास, टूट गया सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का रिकॉर्ड
जो रूट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में बड़ा कारनामा किया. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा रिकॉर्ड बनाया.
Joe root century
Joe Root Records: इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने इतिहास रच दिया है. जो रूट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा कारनामा करते हुए सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के महारिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है.
जो रूट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली 44 रन की पारी
जो रूट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 49 गेंद में 44 रन की पारी खेली. इस पारी के साथ ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा रिकॉर्ड बनाया है
इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 21 हजार रन
जो रूट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 21 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं. जो रूट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 21 हजार बनाने का कारनामा किया है.
रूट ने सचिन और कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. जो रूट ने 365 इंटरनेशनल मैच में 21000 रन बनाने का कारनामा किया है. सचिन तेंदुलकर ने 21000 इंटरनेशनल रन 418 मैच खेलकर पूरा किया था, वहीं, विराट कोहली ने 392 मैच में 21000 इंटरनेशनल रन बनाए थे.
इंग्लैंड ने 3-0 से सीरीज पर किया कब्जा
इंग्लैंड ने तीसरे वनडे मैच में सात विकेट से जीत हासिल कर तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया है. सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने 238 रन से जीत हासिल की थी, वहीं दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को तीन विकेट से जीत मिली थी.
जो रूट बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
जो रूट को टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी दिया गया. जो रूट ने तीन वनडे मैच में 133.50 की औसत से 267 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है.