×

जो रूट ने शतकीय पारी से रचा इतिहास, राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा, कई रिकॉर्ड्स हुए ध्वस्त

जो रूट टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं

Joe Root Century

Joe Root Century

Joe Root Century: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में शतक जड़ दिया है. टेस्ट करियर का यह उनका 37वां शतक है, इसके साथ ही उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए हैं.

लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह के ओवर मे पहली बॉल पर ही एक रन बनाते ही जो रूट ने अपना शतक पूरा कर लिया. उन्होंने 197 गेंद में अपना शतक पूरा किया है. बैजबॉल युग में इंग्लैंड के लिए यह तीसरा सबसे धीमा शतक है. इससे पहल जो रूट ने भारत के खिलाफ रांची में 2024 में (219 गेंद) और बेन फोक्स ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैनचेस्टर में 2022 में (206 गेंद) शतक बनाया था. जो रूट 104 रन की पारी खेलकर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने.

Joe Root and Rahul Dravid
Joe Root and Rahul Dravid

जो रूट ने राहुल द्रविड़ और स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ा

जो रूट के टेस्ट करियर का यह 37वां शतक है. इसके साथ ही जो रूट टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने स्टीव स्मिथ और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया.

Joe-Root
Joe-Root

लॉर्ड्स में लगातार तीसरा शतक जड़ा

जो रूट का लॉर्ड्स में लगातार तीसरा शतक है. वह जैक हॉब्स (1912-26) और माइकल वॉन (2004-05) के साथ लॉर्ड्स में लगातार तीन शतक बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने हैं. जो रूट के नाम अब लॉर्ड्स में कुल आठ शतक दर्ज हो चुके हैं.

Joe-Root
Joe-Root

TRENDING NOW

टेस्ट में भारत के खिलाफ 3000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी

जो रूट टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ 3000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं, उन्होंने भारत के खिलाफ 33वें टेस्ट में यह कारनामा किया.

Joe Root
Joe Root

भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज

जो रूट भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. जो रूट के नाम भारत के खिलाफ 11 शतक (60 इनिंग) हो चुके हैं. जो रूट के अलावा ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ 11 शतक (46 इनिंग) लगाए हैं.

Root scoring a Test century
IND vs ENG: Shocking record, Joe Root has more Test centuries than entire Indian squad

हाशिम अमला की बराबरी

जो रूट के इंटरनेशनल करियर का यह 55वां शतक है. इसके साथ ही उन्होंने हाशिम अमला की बराबरी की है. हाशिम अमला के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 55 शतक है.

trending this week