जो रूट ने रचा इतिहास, ODI में बनाया बड़ा कीर्तिमान
जो रूट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में 166 रन की पारी खेली, उन्होंने इस पारी में 21 चौके और दो छक्के लगाए.
Joe root Record
Joe root creates history: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने वनडे में 166 रन की पारी खेली. उनकी पारी से इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को तीन विकेट से हराया. जो रूट ने इस पारी से बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया.
जो रूट ने बनाया वनडे का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर
जो रूट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में 166 रन की पारी खेली. यह उनके वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. उन्होंने 139 गेंदों का सामना किया और 21 चौके और दो छक्के लगाए.
इंग्लैंड के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स
जो रूट अब इंग्लैंड के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. रूट ने पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन को पीछे छोड़ा है, जिनके नाम 6,957 वनडे रन हैं. जो रूट 7000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने हैं. जो रूट के नाम 7082 रन है, जिसमें 18 शतक और 42 अर्धशतक शामिल है.
इंग्लैंड ने तीन विकेट से जीता मुकाबला
इंग्लैंड की टीम ने इस मुकाबले को तीन विकेट से अपने नाम किया. वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.4 ओवर में 308 रन के स्कोर पर ढेर हो गई, इंग्लैंड की टीम ने इस लक्ष्य को 48.5 ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया.
इंग्लैंड ने वनडे सीरीज पर किया कब्जा
इंग्लैंड की टीम ने इस जीत के साथ वनडे सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है. पहले वनडे में इंग्लैंड की टीम ने 238 रन से जीत हासिल की थी, वहीं दूसरे वनडे में टीम को तीन विकेट से जीत मिली.
जो रूट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाए 1000 रन
जो रूट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1000 रन पूरे कर लिए हैं. जो रूट वेस्टइंडीज के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज हैं.