सचिन तेंदुलकर से आगे निकले जो रूट, लीड्स टेस्ट में बनाया बड़ा कीर्तिमान

जो रूट ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ 24 रन बनाए, मगर इस पारी से ही उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड बनाया है.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - June 22, 2025 2:59 PM IST

Joe Root Sachin Tendulkar

Joe root Surpassed Sachin Tendulkar: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने लीड्स टेस्ट में बड़ा कीर्तिमान बनाया है. उन्होंने इस मैच की पहली पारी में 24 रन बनाए, मगर इस पारी से उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया. इंग्लैंड की सरजमीं पर भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों के मामले में जो रूट अब सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर नंबर-1 बन चुके हैं. इंग्लैंड में भारत-इंग्लैंड सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स

joe-root

01. जो रूट

जो रूट इस लिस्ट में टॉप पर हैं. इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ इंग्लैंड में कुल 16 टेस्ट खेले हैं, जिसकी 26 पारियों में उन्होंने 72.81 की औसत के साथ 1602 रन जड़े हैं.

Sachin Tendulkar Record 115 test, Sachin Tendulkar Record

02. सचिन तेंदुलकर

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ उसी की सरजमीं पर 17 टेस्ट की 30 पारियों में 54.31 की औसत के साथ 1575 रन बनाए थे.

Rahul-Dravid

03. राहुल द्रविड़

भारत के दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. उन्होंने भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान इंग्लैंड में 13 'टेस्ट मैच की 23 पारियों में कुल 1376 रन जड़े हैं.

Sir Alastair Cook is on number 1 as most runs test opener

04. एलिस्टर कुक

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक का नाम लिस्ट में चौथे नंबर पर है. उन्होंने इंग्लैंड में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1196 रन बनाए थे.

Sunil-Gavaskar

05. सुनील गावस्कर

भारत के एक और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. उन्होंने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की सरजमीं पर 16 टेस्ट मैच की 28 पारियों में 1152 रन बनाए थे.