14 साल के इस बल्लेबाज के फैन बने जोस बटलर, युवराज और लारा जैसे दिग्गजों से कर दी तुलना
इंग्लैंड के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने आईपीएल में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से नाम कमाने वाले वैभव सूर्यवंशी की जमकर तारीफ की है.
Joss Buttler
Jos Buttler on Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 में पूरी दुनिया ने 14 वर्षीय बच्चे वैभव सूर्यवंशी के बल्ले का धमाका देखा था. वैभव ने लीग में महज 35 गेंद पर तूफानी शतक ठोक दिया था. वैभव ने यह कमाल जोस बटलर की टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ किया था. वैभव की इस बल्लेबाजी को देख जोस बटलर उनके फैन बन गए हैं. हाल ही में बटलर ने वैभव की जमकर तारीफ की है.
उनका बैट स्विंग युवराज-लारा की तरह
जोस बटलर हाल ही में स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ फॉर द लव ऑफ क्रिकेट पॉडकास्ट में शामिल हुए. इस पॉडकास्ट के दौरान ही बटलर ने वैभव की जमकर तारीफ की. बटलर ने कहा, 'उनके पास बल्ले से एक अद्भुत स्विंग है यह एक बहुत बड़ा बयान होने वाला है बिल्कुल युवराज सिंह और ब्रायन लारा की तरह.'
उसने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी
गुजरात के खिलाफ वैभव की विध्वंसक पारी को याद करते हुए बटलर ने कहा, 'यह एक ही वक्त में प्रेरणा देने वाला और हमारे मनोबल को तोड़ने वाला दोनों था. यह खिलाड़ी जो मुझसे 20 साल छोटा है वह परे मैदान पर एक से बढ़कर एक शॉट लगा रहा था. इसने पूरे क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी थी.'
उसने मैदान के हर ओर शॉट लगाए
बटलर ने वैभव को लेकर आगे कहा, 'वह किसी आम गेंदबाज को छक्का नहीं मार रहा था उसने मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और दुनिया के बेस्ट टी20 बॉलर राशिद खान को मैदान के चारों ओर शॉट मार रहे थे.
उनका एप्रोच उन्हें खतरनाक बल्लेबाज बनाता है
वैभव के आईपीएल डेब्यू को याद करते हुए बटलर ने बताया, 'उसने अपनी पहली ही गेंद लॉन्ग-ऑफ के ऊपर से शानदार छक्का लगाया था. खेल के प्रति उनका बेबाक एप्रोच उनको बहुत खतरनाक बल्लेबाज बनाता है.'
उनके चुने जाने से मैं हैरान था
स्टुअर्ट ब्रॉड ने वैभव के डेब्यू को लेकर कहा, 'जब मैंने देखा कि राजस्थान रॉयल्स ने इस बार ऑक्शन में 14 साल के खिलाड़ी को अपनी टीम में खरीदा है, तो मैं हैरान हो गया था.'