WTC Final में हेजलवुड या बोलैंड किसे मिलनी चाहिए जगह? रवि शास्त्री ने कही बड़ी बात

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रवि शास्त्री ने बड़ा बयान देते हुए बताया है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल में बोलैंड या हेजलवुड किसे मौका मिलना चाहिए.

By Saurav Kumar Last Updated on - April 25, 2025 4:11 PM IST

Josh Hazlewood and Scott Boland

Ravi Shastri on Josh Hazlewood: ऑस्ट्रेलियाई टीम को आईपीएल के ठीक बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलना है. इस खिताबी मुकाबले से पहले भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रहे रवि शास्त्री ने बड़ी बात कहते हुए बताया कि खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम में जोश हेजलवुड या स्कॉट बोलैंड किसे मौका मिलना चाहिए.

शास्त्री ने ‘आईसीसी रिव्यू’ पर कहा, ‘‘यह बहुत कठिन विकल्प होगा, अगर हेजलवुड फिट होते हैं, तो उन्हें बोलैंड के मुकाबले तरजीह मिलनी चाहिए.’’

शास्त्री ने कहा, ‘‘ हेजलवुड अगर पूरी तरह से फिट है तो दो वजहों से उन्हें टीम में जगह मिलनी चाहिये. पहला इंग्लैंड की परिस्थितियां उन्हें रास आयेंगी और दूसरा उनके पास मैकग्रा की तरह गेंदबाजी (एक ही लाइन लेंथ की गेंद से बल्लेबाजों को परेशान करना) करने की क्षमता है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘लॉर्ड्स की पिच पर एक तरफ से ढलान है और कमेंट्री बॉक्स वाले छोर से गेंदबाजी करते समय में हमें मैक्ग्रा का रिकॉर्ड देखना चाहिये.’’

शास्त्री ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो वह (मैक्ग्रा) गेंद को दोनों ओर स्विंग करते हुए घातक साबित होते थे और मुझे लगता है कि हेजलवुड अपनी कद के साथ कुछ ऐसा ही कर सकते हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह पिच ऑस्ट्रेलिया की तरह तेज नहीं हैं, इसलिए आपको थोड़ी अतिरिक्त ऊंचाई और उछाल की जरूरत होती है. हेजलवुड के पास स्कॉट बोलैंड के मुकाबले ऐसा करने की अधिक क्षमता है. मैं हालांकि स्कॉट बोलैंड का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं.’’

शास्त्री ने कहा, ‘‘ पिच पर अधिक अधिक घास हुई तो ऑस्ट्रेलिया चारों तेज गेंदबाजों को मैदान पर उतार सकता है.’’