करुण नायर ने छोड़ा विदर्भ का साथ, अगले सीजन इस टीम से खेलेंगे

करुण नायर ने पिछले सीजन विदर्भ के लिए खेलते हुए धमाकेदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने हाल ही में टीम इंडिया में वापसी की है.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - July 20, 2025 10:57 AM IST

Karun Nair ahead of India vs England Test

Karun Nair returns to Karnataka: भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में आठ साल बाद वापसी करने वाले करुण नायर ने घरेलू क्रिकेट को लेकर बड़ा फैसला लिया है. करुण नायर ने विदर्भ का साथ छोड़ दिया है और वह अब अपनी पुरानी टीम में वापस लौट गए हैं. करुण नायर के अलावा वासुकी कौशिक भी अगले सीजन नई टीम के साथ खेलेंगे.

Karun-Nair

करुण नायर विदर्भ की जगह कर्नाटक से खेलेंगे

कर्नाटक ने आगामी सीज़न के लिए भारत के मौजूदा नंबर 3 खिलाड़ी करुण नायर के साथ फिर से अनुबंध किया है, वह कुछ सीजन के लिए विदर्भ के साथ थे, मगर उन्होंने निजी कारणों से अपने गृह राज्य लौटने का फैसला किया है. पिछले सीजन विदर्भ के लिए खेलते हुए उन्होंने कई शतक जड़े थे.

Vasuki Kaushik

वासुकी कौशिक कर्नाटक से गोवा गए

कर्नाटक के 32 वर्षीय दाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज वासुकी कौशिक आगामी सीज़न के लिए गोवा चले गए हैं., वह गोवा क्रिकेट संघ (GCA)की तरफ से अब तक अनुबंधित दो पेशेवर खिलाड़ियों में से एक हैं, कौशिक को कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NoC) मिल गया है. गोवा क्रिकेट संघ (GCA) के अनुसार हमने कौशिक के साथ अनुबंध कर लिया है, अब तक यही एकमात्र पक्का स्थानांतरण है.

Goa Cricket association

अब कुछ अन्य विकल्पों पर विचार कर रहे हैं: गोवा क्रिकेट संघ

मुंबई के अर्जुन तेंदुलकर गोवा टीम के साथ जुड़े अन्य पेशेवर खिलाड़ी हैं, संघ ने यशस्वी जायसवाल के लिए भी प्रयास किया था, लेकिन शुरुआत में रुचि दिखाने के बाद भारतीय सलामी बल्लेबाज के पीछे हटने के बाद यह कदम आगे नहीं बढ़ पाया. गोवा क्रिकेट संघ के अनुसार, हम कुछ अन्य विकल्पों पर विचार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक किसी नाम पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है.

Vasuki Koushik bowling

पिछले सीजन कौशिक ने गेंद से मचाया था धमाल

कौशिक ने पिछले सीज़न में कर्नाटक के लिए सात रणजी ट्रॉफी मैच, पांच विजय हज़ारे मैच और 10 टी20 मैच खेले थे, जिनमें उन्होंने क्रमशः 23, आठ और 18 विकेट लिए थे. आगामी सीज़न में वह गोवा के लिए तेंदुलकर जूनियर के साथ नई गेंद साझा कर सकते हैं, जो पिछले साल रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप चैंपियन थे.

Shami Bowling

बंगाल के संभावित खिलाड़ियों में मोहम्मद शमी भी शामिल

बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने आगामी सीज़न के लिए 50 संभावित खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की, जिनमें तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी, जो फिलहाल भारतीय टीम से बाहर हैं, सबसे ऊपर हैं. सलामी बल्लेबाज़ अभिमन्यु ईश्वरन भी इसमें शामिल हैं, जो फिलहाल शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं.