IPL 2025: बारिश में धुली केकेआर की उम्मीदें, प्लेऑफ की रेस से टीम हुई बाहर

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. आरसीबी के खिलाफ मैच रद्द होते ही केकेआर सा सपना टूट गया है.

By Saurav Kumar Last Updated on - May 17, 2025 10:27 PM IST

KKR Out From IPL Playoffs: आईपीएल 2025 में आज की रात कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला बारिश में धुल गया. आईपीएल के 58वें मुकाबले में केकेआर की टीम आरसीबी के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में उतरी थी. यह मुकाबला हालांकि शुरू नहीं हो सका और बारिश की वजह से बिना टॉस हुए मुकाबला रद्द हो गया.

केकेआर के प्लेऑफ में पहुंचने के लिहाज से यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण था. हालांकि बारिश ने केकेआर की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया और टीम आईपीएल के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई.

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल 2025 कुछ खास नहीं रहा. टीम आज आरसीबी के खिलाफ इस सीजन का 13वां मुकाबला खेलने उतरी थी. इन 13 मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ने 5 मैच जीते जबकि 6 मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा.

कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ सबसे बड़ा खेला बारिश ने इस सीजन किया है. आज मिलाकर कोलकाता नाइट राइडर्स के 2 मुकाबले बारिश में धुले हैं. इन दो मैच में केकेआर को सिर्फ 1-1 मिले. इस तरह से केकेआर के 13 मैच में सिर्फ 12 अंक हो पाए हैं. अब केकेआर इस सीजन में सिर्फ 1 मैच खेलेगी. इस मैच में जीत दर्ज करने के बाद भी केकेआर के पास सिर्फ 14 अंक ही हो पाएंगे.

कोलकाता नाइट राइडर्स के प्लेऑफ की रेस से बाहर होने पर फैंस काफी निराश हो गए हैं. इसका एक बड़ा कारण टीम का पिछले सीजन का खिताब जीतना है. केकेआर इस सीजन डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरी थी. हालांकि केकेआर पिछले बार की तरह इस सीजन प्रदर्शन नहीं कर पाई.

खासतौर पर टीम की बल्लेबाजी इस सीजन ज्यादा मजबूत नहीं नजर आई. केकेआर अब यही चाहेगी कि वह इस सीजन के आखिरी मुकाबले में बड़ी जीत अर्जित करे और अगले साल होने वाले नए सीजन के लिए कॉन्फिडेंस लेकर आए.