KKR VS RCB: पिच का कैसा रहेगा मिजाज, मौसम का हाल, हेड टू हेड, प्लेइंग-11 में किसे मिलेगी जगह ?
हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 34 मुकाबले खेले गए है. 34 में 20 मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीते हैं, वहीं 14 बार आरसीबी को जीत मिली है
(Image credit- @KnightClub_KKR X)
KKR VS RCB IPL 2025: आईपीएल 2025 के ओपनिंग मैच में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने होगी. कोलकाता के इडेन गार्डन्स में यह मुकाबला खेला जाना है. केकेआर और आरसीबी के मैच में कैसी होगी पिच, प्लेइंग 11 में किसे मिलेगी जगह और इम्पैक्ट प्लेयर कौन होगा, इसे जानते हैं.
इडेन गार्डन्स में कैसी होगी पिच ?
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. मैच की शुरुआत में तेज गेंदबाजों के लिए थोड़ी मदद होती है, हालांकि मैच आगे बढ़ते ही स्पिनर्स हावी हो जाते हैं. गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों को इस पिच से मदद मिलती है. ईडन गार्डन्स में आईपीएल के कुल 93 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 38 मैच जीते हैं, 55 बार दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वालों को जीत मिली है.
क्या है मौसम का हाल ?
कोलकाता के मौसम की बात करें तो आज सुबह से बारिश हो रही है. शाम में भी आसमान में बादल छाए रहेंगे. एक्युवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, तापमान 23 डिग्री के आसपास रहेगा, हालांकि राहत की बात यह है कि शाम में जब खेल शुरू होगा, उस दौरान बारिश की संभावना 45 फीसदी है.
हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
केकेआर और आरसीबी के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 34 मुकाबले खेले गए है. 34 में 20 मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीते हैं, वहीं 14 बार आरसीबी को जीत मिली है.
केकेआर की प्लेइंग-11
सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
इम्पैक्ट प्लेयर- वैभव अरोड़ा
आरसीबी की प्लेइंग-11
फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा
इम्पैक्ट प्लेयर- रसिख सलाम