ENG vs IND: इग्लैंड पहुंचते ही KL Rahul बन जाते हैं खतरनाक, SENA देश का रिकॉर्ड देख कांपते हैं गेंदबाज

इंग्लैंड में केएल राहुल का बल्ला एक बार फिर जमकर चला है. केएल राहुल ने लीड्स टेस्ट में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए शतकीय पारी खेली है.

By Saurav Kumar Last Updated on - June 23, 2025 7:42 PM IST

KL Rahul Record in England: भारतीय टीम के कमाल लाजवाब बल्लेबाज केएल राहुल का बल्ला एक बार फिर इंग्लैंड की धरती पर जमकर चला है. राहुल ने लीड्स टेस्ट की दूसरी पारी में बल्ले से धमाल मचाते हुए शानदार शतक ठोका है. राहुल का बल्ला इंग्लैंड समेत सेना देशों में जमकर चलता है. आज हम आपको राहुल के बेहतरीन रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे.

इंग्लिश धरती पर फिर गरजा केएल राहुल का बल्ला

केएल राहुल ने अब तक अपने टेस्ट करियर में इंग्लैंड में जमकर रन बरसाए हैं. राहुल ने इंग्लिश धरती पर 3 शतक अब तक लगाए हैं. उनका तीसरा शतक इंग्लैंड में लीड्स टेस्ट में आया था.

इंग्लैंड में शानदार है राहुल का रिकॉर्ड

टेस्ट के अलावा राहुल का बल्ला लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में भी इंग्लिश धरती पर जमकर चलता है. उन्होंने अब तक 1 वनडे और 1 टी20 शतक यहां लगाया है.

अफ्रीका में भी कर चुके हैं कमाल

इंग्लैंड के अलाव राहुल ने साउथ अफ्रीकी धरती पर भी बल्ले से शानदार प्रदर्शन अब तक अपने करियर में किया है. राहुल ने साउथ अफ्रीका में टेस्ट में 2 शतक लगाया है.

ऑस्ट्रेलिया में जड़ा है एक टेस्ट शतक

ऑस्ट्रेलिया में भी केएल राहुल टेस्ट शतक लगा चुके हैं. केएल का बल्ला विदेशी धरती पर जमकर चलता है. वह भारत के लिए हमेशा सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बनकर सामने आए हैं.

न्यूजीलैंड में भी जल्द दिखेगा शतक

सेना देशों में सिर्फ न्यूजीलैंड की धरती बची है जहां केएल राहुल ने टेस्ट में शतक नहीं लगाया है. हालांकि जिस फॉर्म में केएल चल रहे हैं. उसे देखते हुए यह कंफर्म ही मानिए की उनके बल्ले से जल्द ही न्यूजीलैंड की धरती पर भी टेस्ट शतक आने वाला है.