KL Rahul ने टी20 फॉर्मेट में हासिल की बड़ी उपलब्धि, विराट कोहली और रिजवान दोनों को छोड़ा पीछे
केएल राहुल ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए टी20 फॉर्मेट में 8 हजार रन पूरे कर लिए हैं.
KL Rahul Create History: भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने आज आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. उन्होंने आज टी20 फॉर्मेट में 8 हजार रन पूरे कर लिए हैं. राहुल सबसे तेज 8 हजार टी20 न बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं. हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने टी20 फॉर्मेट में सबसे तेज 8 हजार रन बनाए हैं.
1. क्रिस गेल
इस मामल में सबसे आगे वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम आता है. वेस्टइंडीज के इस धुरंधर खिलाड़ी ने 213 टी20 पारियों में 8 हजार रन ठोक दिए थे.
2. बाबर आजम
क्रिस गेल के बाद लिस्ट में बाबर आजम का नाम है. बाबर आजम ने 218 टी20 पारियों में 8 हजार रन बनाए थे. वह इस खास लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं.
3. केएल राहुल
केएल राहुल सबसे तेज 8 हजार रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. राहुल ने 224वीं टी20 पारियों में यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है. वह भारत के लिए सबसे तेज 8 हजार टी20 रन बनाने वाल भी बल्लेबाज बने हैं.
4. विराट कोहली
विराट कोहली इस लिस्ट में चौथे स्थान पर चले गए हैं. विराट कोहली ने अपने करियर में 8 हजार टी20 रन बन 243 पारियों में पूरी की थी. कोहली हालांकि अब राहुल से इस मामले में पिछड़ गए हैं.
5. मोहम्मद रिजवान
पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. रिजवान ने 244 टी20 पारियों में 8 हजार टी20 रन पूरे किए थे.