केएल राहुल ने रचा इतिहास, डेविड वॉर्नर- विराट कोहली को पीछे छोड़ा, आईपीएल में बनाया बड़ा कीर्तिमान

केएल राहुल ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मैच में 42 बॉल में 57 रन की नाबाद पारी खेली. इस पारी में उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के लगाए.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - April 22, 2025 11:16 PM IST

KL Rahul Delhi Capitals Batting

Fastest 5000 runs in IPL: आईपीएल 2025 में केएल राहुल के नाम बड़ा कीर्तिमान दर्ज हो गया है. केएल राहुल आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मैच में यह कारनामा किया. केएल राहुल ने आईपीएल में सबसे तेज 5000 रन बनाने के मामले में डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया. केएल राहुल ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मैच में 42 बॉल में 57 रन की नाबाद पारी खेली. इस पारी में उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के लगाए. आईपीएल में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले बैटर्स...

(Image credit- X)

01. केएल राहुल

केएल राहुल आईपीएल में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. केएल राहुल ने 130 इनिंग में यह कारनामा किया है.

(Image credit- X)

02. डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. डेविड वॉर्नर ने 135 इनिंग में आईपीएल में 5000 रन बनाने का कारनामा किया था.

03. विराट कोहली

विराट कोहली का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. विराट कोहली ने 157 इनिंग में आईपीएल में 5000 रन बनाने का कारनामा किया था.

(Image credit- IPL X)

04. एबी डिविलियर्स

एबी डिविलियर्स का नाम लिस्ट में चौथे नंबर पर है. एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में 161 इनिंग में 5000 रन बनाने का कारनामा किया था.

(Image credit- X)

05. शिखर धवन

शिखर धवन का नाम लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. शिखर धवन ने आईपीएल में 168 इनिंग में 5000 रन बनाने का कारनामा किया था.