ICC इवेंट में भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछले पांच मैच का हाल, किसका है दबदबा ?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी इवेंट में पिछले पांच मुकाबले में किस टीम ने जीते हैं ज्यादा मैच ?

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - March 3, 2025 9:22 PM IST

(Image credit- X)

IND VS AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में आमने-सामने होगी. आईसीसी इवेंट में दोनों टीमों के बीच हमेशा जोरदार मुकाबले देखने को मिले हैं. पिछले पांच मुकाबले में आईसीसी टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले पर नजर…

(Image credit- BCCI X)

2024 टी-20 वर्ल्ड कप

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने हुई थी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सुपर-08 में वेस्टइंडीज के सेंट लूसिया में खेले गए मैच में 24 रन से हराया था. रोहित शर्मा ने इस मैच में 92 रन की तूफानी पारी खेली थी.

travis-head

2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई भिड़ंत में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी. वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हराकर टीम इंडिया का खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया था. इस मैच में ट्रैविस हेड ने शतकीय पारी खेली थी.

(Image credit- X)

2023 वनडे वर्ल्ड कप लीग स्टेज

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लीग स्टेज में भारत और ऑस्ट्रेलिया का सामना हुआ था. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चेन्नई में खेले गए मैच में छह विकेट से हराया था. केएल राहुल ने इस मैच में नाबाद 97 रन की पारी खेली थी, वहीं विराट कोहली ने 85 रन बनाए थे.

WTC Final

2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल

2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत हुई थी. ऑस्ट्रेलिया ने लंदन के द ओवल में टीम इंडिया को फाइनल में 209 रन के अंतर से हराया था. भारत को लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.

Shikhar-Dhawan

2019 वनडे वर्ल्ड कप लीग स्टेज

वनडे वर्ल्ड कप 2019 के लीग स्टेज में भारतीय टीम ने बाजी मारी थी. लंदन के ओवल में खेले गए मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराया था. भारत के लिए शिखर धवन ने शतक जड़ा था, वहीं जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने तीन-तीन विकेट चटकाए थे.