गुजरात टाइटंस ने बनाया 'अनोखा' रिकॉर्ड, आईपीएल के इतिहास में दूसरी बार हुआ ऐसा
गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रन से हराकर आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया है.
Least dot balls played in an IPL innings: आईपीएल 2025 में शुक्रवार को गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने-सामने हुई. इस मैच में गुजरात टाइटंस ने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया. गुजरात टाइटंस की टीम ने इस मैच में बल्लेबाजी के दौरान सिर्फ 22 गेंदे डॉट खेली. आईपीएल में यह दूसरी बार हुआ है, जब किसी टीम ने 22 गेंदें डॉट खेली है. इससे पहले भी यह रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के नाम था. आईपीएल की एक पारी में सबसे कम डॉट बॉल खेलने वाली टीमें...
01. सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल में सबसे कम डॉट बॉल खेलने वाली टीम है. साल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैदराबाद में ही सिर्फ 22 गेंदे डॉट खेली थी.
02. गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद की बराबरी की है. आईपीएल 2025 में अहमदाबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुजरात टाइटंस की टीम ने सिर्फ 22 गेंदे डॉट खेली.
03. दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल 2020 में शारजाह में केकेआर के खिलाफ 23 गेंदे डॉट खेली थी.
04. आरसीबी
आरसीबी की टीम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है. आरसीबीक की टीम ने 2024 में हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 23 डॉट गेंद खेली थी.
05. सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस लिस्ट में एक बार फिर पांचवें नंबर पर मौजूद है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने साल 2017 में मोहाली में पंजाब किंग्स के खिलाफ 24 गेंदे डॉट खेली थी.
06. गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस की टीम इस लिस्ट में छठे नंबर पर है. गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ अहमदाबाद में सिर्फ 24 डॉट गेंद खेली थी.