सिराज, शार्दूल के इस अनचाही लिस्ट में जुड़ा हार्दिक पांड्या का नाम, IPL का यह रिकॉर्ड जल्द भूलना चाहेंगे बॉलर्स
आईपीएल इतिहास में कई गेंदबाजों ने अपने ओवर में काफी गेंद डाली है. यहां जानिए सबसे लंबा ओवर फेंकने वाले बॉलर्स के बारे में..
Hardik Pandya
Longest Overs in IPL: आईपीएल में गेंदबाजों पर काफी दवाब होता है. चौके-छक्कों की बरसात होने वाली इस लीग में हर गेंदबाज जल्द से जल्द और किफायती रहते हुए अपना ओवर पूरा करना चाहता है. हालांकि कई गेंदबाज ऐसा नहीं कर पाते हैं और उनका ओवर एक्स्ट्रा की वजह से काफी लंबा चला जाता है. हम आपको उन गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे लंबा ओवर फेंका है.
1. हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या का नाम इस लिस्ट में शामिल हो गया है. हार्दिक ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पारी का नौवां ओवर डाला. इस ओवर में हार्दिक ने काफी एक्सट्रा गेंद डाली और उन्होंने 11 गेंद डालकर ओवर खत्म किया. हार्दिक ने अपने इस ओवर में 18 रन खर्च भी किए.
2. संदीप शर्मा
आईपीएल में सबसे लंबा ओवर फेंकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा का नाम भी है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल के 32वें मुकाबले में संदीप ने आखिरी ओवर फेंका था. इस ओवर में संदीप ने कुल 11 गेंद डाली. संदीप के इस ओवर में 19 रन बने.
3. शार्दूल ठाकुर
संदीप शर्मा से पहले आईपीएल 2025 में ही शार्दूल ठाकुर ने भी काफी लंबा ओवर फेंका था. शार्दुल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पारी के 13वें ओवर में काफी एक्सट्रा डाले थे. शार्दूल ने इस ओवर में 11 गेंद डाली थी.
4. तुषार देशपांडे
आईपीएल 2023 में तुषार देशपांडे ने भी काफी लंबा ओवर फेंका था. तुषार ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पारी के चौथे ओवर में 11 गेंद डाली थी.
5. मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज ने आईपीएल 2023 में कुछ इसी तरह का कारनामा किया था. सिराज ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पारी के 19वें ओवर में 11 गेंद अपने ओवर में डाली थी.