3 बल्लेबाज की सेंचुरी, 471 जैसा बड़ा स्कोर...फिर भी टीम इंडिया का नाम इस शर्मनाक लिस्ट में जुड़ा
भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में 3 सितारे ने दमदार शतक ठोका. भारत ने अपनी पहली पारी में 471 रन बनाए. फिर भी टीम इंडिया का नाम शर्मनाक लिस्ट में जुड़ गया है.
Shubman Gill
Indian Enter in Unique Club of Test History: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स टेस्ट में भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 471 रन बनाए. भारत के लिए इस मुकाबले में तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाया.
भारत के तीन सितारे ने ठोका शतक
भारतीय टीम की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 101, शुभमन गिल ने 147 और ऋषभ पंत ने 134 रन की पारी खेली. हालांकि तीन शतक और 471 रन बनाने के बाद भी भारत का नाम टेस्ट इतिहास के एक शर्मनाक लिस्ट में जुड़ गया है. दरअसल, भारतीय टीम टेस्ट की एक पारी में 3 बल्लेबाजों के शतक के साथ सबसे कम स्कोर बनाकर आल आउट होने वाली चौथी टीम बन गई है.
1. वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज की टीम कोलकाता टेस्ट में भारत के खिलाफ साल 2001 में 497 रन बनाए थे. कैरेबियाई टीम के लिए इस मैच में वैवल हिंड्स ने 100, चंद्रपॉल ने 140 और मार्लेन सैमुएल्स ने 104 रन की पारी खेली थी. यह टीम द्वारा तीन शतक के साथ आल आउट होकर बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर था.
2. ऑस्ट्रेलिया
साल 1924 में ऑस्ट्रेलिया ने हेडिंग्ले टेस्ट में यह कारनामा किया था. ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से इस मुकाबले में तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाया था. उनके शतक के दमपर कंगारू टीम इस मैच में 494 रन पर आल आउट हुई थी.
3. साउथ अफ्रीका
तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीकी टीम का नाम है. अफ्रीका ने 2016 सेंचुरियन टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 475 रन बनाए थे. इस पारी में अफ्रीका के लिए स्टीफन कुक ने 115, हाशिम अमला ने 109 और क्विंटन डीकॉक ने 129 रन की पारी खेली थी.
4. भारत
भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने हेडिंग्ले में इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. कप्तान शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत के शतक के दमपर भारतीय टीम 471 के बड़े टोटल तक पहुंच पाई. हालांकि यह टेस्ट इतिहास में 3 बल्लेबाज के शतक के साथ एक पारी में आल आउट होकर बने चौथा सबसे कम स्कोर है.