ASIA की धरती पर टेस्ट में बने सबसे कम स्कोर, भारत के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड
ASIA की धरती पर टेस्ट में टीम द्वारा बनाए गए सबसे कम स्कोर…
Image Credit: X
Lowest Test Total in Asia: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले की पहली पारी में भारतीय टीम महज 46 रन पर आलआउट हो गई. इस खराब बल्लेबाजी के साथ टीम इंडिया उन टीमों के ग्रुप में शामिल हो गई है जिन्होंने एशिया की धरती पर टेस्ट में सबसे कम स्कोर बनाया है. हम आपको उन टीमों के बारे में बताएंगे जिन्होंने एशिया कीधरती पर सबसे कम स्कोर बनाया है.
1. भारत
भारतीय टीम इस शर्मनाक लिस्ट में पहले स्थान पर आ गई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टीम इंडिया सिर्फ 46 रन पर आल आउट हो गई. यह एशिया की धरती पर टेस्ट में बना सबसे कम स्कोर है.
2. पाकिस्तान
पाकिस्तान का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. 2002 शारजाह टेस्ट में पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने महज 53 रन पर आलआउट हो गई थी.
3. वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज का नाम लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है. कैरेबियाई टीम 1986 फैसलाबाद टेस्ट में सिर्फ 53 रन पर आलआउट हो गई थी.
4. बांग्लादेश
2007 कोलंबो टेस्ट में बांग्लादेश की टीम श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 62 रन के स्कोर पर धराशाई हो गई थी. यह एशिया में टेस्ट में बना चौथा सबसे कम स्कोर था.
5. न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड की टीम 2021 में भारत के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 62 रन पर आलआउट हो गई थी. यह एशिया की धरती पर बना पांचवां सबसे कम स्कोर था.