WTC इतिहास में सबसे कम टोटल बनाने वाली टीम, भारत के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे कम टोटल बनाने वाली टीमों की लिस्ट…
Image Credit: X
Lowest Total in WTC: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के आगाज के बाद से फैंस को कई बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले हैं. हालांकि कुछ मुकाबलों में बल्लेबाजी करने वाली टीम बुरी तरह फेल रही है. हम आपको उन टीमों के बारे में बताएंगे जिन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में एक पारी में सबसे कम टोटल बनाए हैं.
1. भारत
डब्ल्यूटीसी के इस शर्मनाक लिस्ट में भारतीय टीम का नाम पहले नंबर पर आता है. टीम इंडिया साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में 21.2 ओवर में सिर्फ 36 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी.
2. श्रीलंका
श्रीलंकाई टीम डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में बुरी तरह फ्लॉप रही. श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाजों को अफ्रीकी गेंदबाजों ने सिर्फ 42 रन पर समेट दिया. श्रीलंका के 5 बल्लेबाज इस पारी में अपना खाता तक नहीं खोल पाए.
3. भारत
भारतीय टीम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी काबिज है. टीम इंडिया बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में महज 46 रन पर सिमट गई थी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला इसी साल खेला गया था.
4. बांग्लादेश
बांग्लादेश की टीम लिस्ट में चौथे नंबर पर काबिज है. बांग्लादेशी टीम साल 2022 में डरबन टेस्ट में अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने बुरी तरह संघर्ष करते हुए नजर आई थी. इस मैच में बांग्लादेशी टीम की पारी सिर्फ 53 रन पर सिमट गई थी.
5. दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत के खिलाफ 2024 में खेले गए डरबन टेस्ट में बुरी तरह फ्लॉप रही थी. इस मुकाबले में अफ्रीकी टीम के बल्लेबाज पारी में सिर्फ 55 रन बनाकर ऑल आउट हो गए थे.