LSG ने दो प्लेयर्स पर 48 करोड़ लुटा दिए, फिर... दिग्गज क्रिकेटर ने बताया, कहां हुई गलती ?

लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने इस सीजन अब तक 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें टीम को सात मैच में हार का सामना करना पड़ा है. टीम प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हो चुकी है.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - May 20, 2025 3:56 PM IST

Tom Moody on LSG: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम बाहर हो चुकी है. सोमवार को लखनऊ सुपरजायंट्स को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ के प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के बाद दिग्गज क्रिकेटर ने बड़ा बयान दिया है.

(Image credit- X)

टॉम मूडी ने कहा, सिर्फ दो खिलाड़ियों पर लुटा दिए 48 करोड़

सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कोच टॉम मूडी ने कहा, लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) पिछले साल नीलामी में फेल रही, क्योंकि उसने सिर्फ दो खिलाड़ियों - कप्तान ऋषभ पंत (27 करोड़ रुपये) और निकोलस पूरन (21 करोड़ रुपये) को खरीदने पर 48 करोड़ रुपये खर्च कर दिए, जिससे उनके पास शीर्ष गेंदबाजों को साइन करने के लिए बहुत कम या बिल्कुल भी पैसा नहीं बचा.

Tom moody

आपके पास पैसे ही नहीं बचे: टॉम मूडी

मूडी ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो के टाइम आउट पर कहा, ऋषभ पंत और निकोलस पूरन, इन दो खिलाड़ियों पर खर्च करने से एक बहुत मजबूत गेंदबाजी इकाई बनाना बहुत मुश्किल हो जाता है, क्योंकि आपके पास नीलामी की मेज पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए धन नहीं है.

(Image credit- IPL/BCCI X)

प्रभावशाली गेंदबाजी इकाई भी बनानी थी: टॉम मूडी

पूरन, मिलर, मार्श, पंत… ये सभी प्रभावशाली बल्लेबाज हैं, लेकिन अंत में आपको गेंदबाजी करनी होगी. आपको पावरप्ले में प्रभावशाली गेंदबाजी इकाई रखने में सक्षम होना चाहिए. बीच के ओवरों में विकेट लेना होगा और विपक्ष पर दबाव बनाना होगा. जब विपक्ष आपके खिलाफ पूरी ताकत लगा रहा हो, तो वास्तव में चुनौतीपूर्ण ओवर फेंकें, और मुझे नहीं लगता कि उनके पास ऐसा कुछ भी था.

lsg-team

चोटिल गेंदबाजों ने बढ़ाई लखनऊ की टेंशन

एलएसजी इस सीजन में तेज गेंदबाजी को लेकर संघर्ष करती दिखी, मोहसिन खान पूरे टूर्नामेंट से बाहर थे, जबकि मयंक यादव ने चोट के कारण ज्यादातर समय बाहर बिताया. आवेश खान और आकाश दीप दोनों ही फिटनेस संबंधी चिंताओं से जूझ रहे थे, जिसका उनके प्रदर्शन पर असर पड़ा. मोहसिन की जगह शार्दुल ठाकुर ने मजबूत शुरुआत की, लेकिन सीजन आगे बढ़ने के साथ ही उनका प्रदर्शन फीका पड़ गया.

Lucknow Super Giants team

आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपरजायंट्स का प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने अब तक 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें टीम को सात मैच में हार का सामना करना पड़ा है. सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार के बाद टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. 206 रन के लक्ष्य को हैदराबाद की टीम ने 18.2 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. टीम की गेंदबाजी ने इस मैच में भी निराश किया.