×

IPL 2025: मुंबई इंडियंस के इस युवा खिलाड़ी ने बनाया हेड कोच को फैन, मैच में जीता था फैंस का दिल

मुंबई इंडियंस के स्टार युवा खिलाड़ी ने माहेला जयवर्धने ने को अपना फैन बना लिया है.

Hardik Pandya on Ashwani kumar

MI Coach Praised These Star: मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को एलिमिनेटर मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 20 रन से जीत दर्ज की. इसी के साथ मुंबई क्वालीफायर-2 में अपनी जगह बना चुकी है, जहां उसका सामना 1 जून को पंजाब किंग्स से होगा.

मुंबई की जीत के हीरो रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने 81 रन की पारी खेली. रोहित को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने 27 रन देकर 1 विकेट झटका, जबकि अनकैप्ड पेसर अश्वनी कुमार ने 3.3 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 28 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. जसप्रीत बुमराह की पिन-पॉइंट यॉर्कर ने वाशिंगटन सुंदर को चकमा देकर मैच रोमांचक बना दिया. अश्वनी ने दो ओवर नौ रनों के फेंके, मगर आखिरी ओवर में सिर्फ तीन रन देकर मुंबई को क्वालीफायर 2 में पहुंचा दिया.

Ashwani Kumar

हेड कोच माहेला जयवर्धने ने अश्वनी की तारीफ की है. मैच के बाद उन्होंने कहा, “हमने उन्हें सिंपल प्लान दिया है, ताकि वह भ्रमित न हों. मैदान पर बहुत से लोग उनकी मदद करते हैं. बूम (बुमराह), दीपक (चाहर), हार्दिक, ये सभी लोग इस बारे में बात करते हैं.” “यह पहली बार नहीं है. जब हमें विपक्ष के खिलाफ जरूरत होती है, तो हम उनका इस्तेमाल रणनीति के साथ करते हैं. बड़े मुकाबलों में अगर वह ऐसा कर सकते हैं, तो अधिक आत्मविश्वासी हो जाएंगे. आप जो देख रहे हैं, वह पूरे अश्वनी नहीं है. उनसे बहुत कुछ आना बाकी है. वह एक शानदार स्किल्ड बॉलर हैं. हमें बस उन्हें सही दिशा में तैयार करते रहने की जरूरत है.”

Ashwani Kumar

TRENDING NOW

“मुझे लगता है कि पहले सीजन में ही, जिस तरह से उन्होंने हमारे सामने रखी चुनौतियों का जवाब दिया, उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. मुझे पता है कि उन्होंने ज्यादा राज्य क्रिकेट भी नहीं खेला, लेकिन हमने देखा कि उसके पास कितना कौशल है.” जयवर्धने ने बताया कि 228/5 के रनों को बचाव के दौरान स्टेडियम में ओस की वजह से, मुंबई ने लेंथ बॉल के बजाय यॉर्कर गेंदबाजी करने का ऑप्शन चुना. जयवर्धने ने कहा, “हमें लगा कि गुजरात के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करना सही फैसला है. हमने रणनीति के साथ खेला. जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की, गति शानदार थी और हमने बोर्ड पर रन बनाए. शुभमन का शुरुआती विकेट बहुत बड़ा था.”

Ashwani Kumar

“सब कुछ योजना के अनुसार चल रहा था, लेकिन मैच के बीच, मुझे लगा कि समय आ गया है. हम अपनी पकड़ नहीं बना पाए. योजना के हिसाब से हमने अपनी उसमें बदलाव किया और जितना हो सके यॉर्कर गेंदबाजी की, क्योंकि लेंथ बॉल फिसल रही थी. वैरिएशन नहीं आ रहा था. मुझे लगता है कि हमारे लिए आखिरी 10 ओवर मुश्किल थे, लेकिन अनुभवी खिलाड़ियों ने एकजुट होकर खेला और हमने शानदार प्रदर्शन किया.”

Ashwani Kumar

तनावपूर्ण परिस्थितियों से मैच जीतने के मुंबई इंडियंस के मंत्र पर पूछे जाने पर जयवर्धने ने कहा, “जब आपके पास विनिंग कल्चर होता है, तो कोशिश करना और उसी चीज को आगे बढ़ाना आसान रहता है. हमारे पास एक बहुत ही अनुभवी कोर ग्रुप है. जीतने की मानसिकता खुद उन वरिष्ठ खिलाड़ियों से आती है. ट्रॉफी जीतने वाले खिलाड़ी मदद करते हैं. मेरा काम नए खिलाड़ियों को आजमाना और विकसित करना है, जो टीम में आ रहे हैं. बड़ी नीलामी के बाद, हमारे पास काफी नए चेहरे थे. मुझे लगता है कि उन्हें यह बताना कि हम कैसे काम करते हैं और यह रवैया रखना कि हम किसी भी स्थिति से कभी नहीं खत्म होंगे, हमेशा काम करता है.”

trending this week