सुनील नरेन ने रचा इतिहास, रोहित शर्मा का IPL में 8वीं बार किया शिकार

रोहित शर्मा का T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले बल्ला शांत पड़ गया है जो टीम इंडिया के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं हैं. रोहित की कप्तानी मं टीम इंडिया अगले महीने T20 वर्ल्ड कप में शिरकत करेगी.

By Vanson Soral Last Updated on - May 3, 2024 10:43 PM IST

PIC- @IPL

नुवान तुषारा (42 रन पर तीन विकेट) और जसप्रीत बुमराह ( 18 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर मुंबई इंडियन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 51वें मैच में शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की पारी को 19.5 ओवर में 169 रन पर समेट दिया.

KKR के स्कोर के जवाब में मुंबई का आगाज भी बेहद खराब रहा. मुंबई ने 6 ओवर के भीतर ही 3 बल्लेबाजों का विकेट खो दिया जिसमें रोहित शर्मा का विकेट भी शामिल था. रोहित महज 11 रन बनाकर सुनील नारायण का शिकार बने. इस तरह नरेन ने IPL में इतिहास रच दिया.

बैटिंग पावरप्ले के आखिरी ओवर में ऑफ स्‍टंप पर अंदर आती बैक ऑफ गुड लेंथ पर रोहित ने पुल मारने का प्रयास किया लेकिन गेंद बल्‍ले के ऊपरी हिस्‍से पर लगी और मिडविकेट के दायीं ओर जाकर मनीष पांडेय ने आसान सा कैच लपक लिया.

सुनील नरेन ने IPL में 8वीं बार रोहित शर्मा का शिकार किया. इस तरह सुनील IPL में रोहित को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए. इससे पहले ये रिकॉर्ड अमित मिश्रा के नाम था. T20 क्रिकेट में 10वीं बार है जब सुनील ने रोहित को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

IPL में रोहित को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज

  • 8 - सुनील नरेन*
  • 7- अमित मिश्रा
  • 6 - विनय कुमार
  • 5 - उमेश यादव
  • 5 - संदीप शर्मा
  • 5 - ड्वेन ब्रावो

T20 में सबसे ज्यादा बार बल्लेबाज को आउट करने वाला गेंदबाज

  • 10 - ड्वेन ब्रावो - किरोन पोलार्ड
  • 10 - सुनील नरेन - रोहित शर्मा
  • 9 - सुनील नरेन - शेन वॉटसन

इससे पहले नुवान तुषारा (42 रन पर तीन विकेट) और जसप्रीत बुमराह ( 18 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर मुंबई इंडियन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 51वें मैच में शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की पारी को 19.5 ओवर में 169 रन पर समेट दिया.