दोस्त बना दुश्मन... अपनी ही टीम का खिलाड़ी ट्रैविस हेड का बना सबसे बड़ा शिकारी
ट्रैविस हेड का बल्ला दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में बिल्कुल नहीं चल सका. हेड का शिकार इस मैच में उनके हमवतन खिलाड़ी ने किया है.
Travis Head Biggest Enemy: आईपीएल 2025 के 10वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस मुकाबले में सनराइजर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी.
मैच के शुरू होने से पहले फैंस को यह लगा था कि सनराइजर्स हैदराबाद के तूफानी बल्लेबाज ट्रैविस हेड दिल्ली के खिलाफ जमकर रन बनाएंगे. हालांकि दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने शानदार कप्तानी करते हुए हेड के सामने उनके सबसे बड़े शिकार उनके हमवतन मिचेल स्टार्क को सामने ला दिया.
मिचेल स्टार्क के सामने ट्रैविस हेड का बल्ला हमेशा से काफी शांत रहा है. आज के मुकाबले में भी ऐसा ही हुआ और हेड स्टार्क के सामने लगातार संघर्ष करते हुए नजर आए.
स्टार्क ने हेड को संघर्ष करते हुए इसका पूरा फायदा हुआ और उन्होंने हेड को पवेलियन की राह भी दिखाई. हेड का बल्ला अपने हमवतन स्टार्क के खिलाफ काफी खराब रिकॉर्ड है.
दोनों का क्रिकेट के मैदान पर एक दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड पर नजर डाले तो स्टार्क ने हेड के सामने 8 पारियों में गेंदबाजी की है. जिसमें हेड सिर्फ 34 गेंद स्टार्क की खेल पाए हैं.
हेड इन 34 गेंद में सिर्फ 18 रन बना पाए हैं. वहीं स्टार्क ने 6 बार हेड को पवेलियन की राह दिखाई है. यह दिखाता है कि हेड के सबसे बड़े शिकारी खुद मिचेल स्टार्क हैं. स्टार्क के सामने हेड का सिर्फ 3 का बल्लेबाजी औसत है और उनका स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 53 का रहा है.