×

मिचेल स्टॉर्क ने खास लिस्ट में बनाई जगह, दुनिया के सिर्फ तीसरे....

अपने टेस्ट करियर में मिचेल स्टॉर्क ने अब तक 15 बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट लिए हैं. वह 400 विकेट लेने के करीब पहुंच चुके हैं.

mitchell-starc

mitchell-starc

Mitchell Starc 100 Test: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टॉर्क ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में उतरते ही खास उपलब्धि हासिल की. वह ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 16वें खिलाड़ी हैं. इसके अलावा उन्होंने एक और खास लिस्ट में जगह बनाई है.

Mitchell Starc
Mitchell Starc

100 टेस्ट खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के दूसरे तेज गेंदबाज बने

मिचेल स्टॉर्क ग्लेन मैकग्रा के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले दूसरे तेज गेंदबाज हैं. ग्लेन मैकग्रा ने 124 टेस्ट मैच खेले थे.

Mitchell Starc
Mitchell Starc

मिचेल स्टॉर्क ने खास लिस्ट में बनाई जगह

मिचेल स्टॉर्क 100 टेस्ट खेलने वाले दुनिया के सिर्फ तीसरे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बने हैं. वह चामिंडा वास (111) और वसीम अकरम (104) के बाद 100 टेस्ट खेलने वाले तीसरे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज है.

Mitchell Starc
Mitchell Starc

TRENDING NOW

400 विकेट के करीब हैं मिचेल स्टॉर्क

मिचेल स्टार्क 191 टेस्ट पारियों में 27.33 की औसत के साथ 396 विकेट अपने नाम कर चुके हैं, यह तेज गेंदबाज 400 टेस्ट विकेट पूरे करने से महज चार कदम दूर है.

Mitchell Starc
Mitchell Starc

15 बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट हासिल किए

मिचेल स्टार्क ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 15 बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट लिए हैं. उन्होंने पारी में महज 48 रन देकर छह विकेट लेने का कारनामा भी किया है, इसके अलावा दो बार मैच में 10 या इससे ज्यादा विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

Mitchell Starc
Mitchell Starc

2011 में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था डेब्यू

मिचेल स्टार्क ने साल 2011 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. उन्होंने करियर के 14वें साल में अपना 100वां टेस्ट खेला.

trending this week