IND vs ENG: 430 दिन के बाद शमी वापसी को तैयार, कुछ घंटे बाद मैदान पर बरपाएंगे कहर
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आज 430 दिन के लंबे इंतजार के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं.
Mohammad Shami
Mohammad Shami Return After 430 Days: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आज 430 दिन के लंबे इंतजार के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. शमी ने अपनी वापसी के लिए मैदान पर जमकर तैयारियां की है.
दरअसल, टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे. इस मुकाबले के बाद शमी चोट से परेशान रहे थे और उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी थी.
मोहम्मद शमी के टखने में चोट थी और इस चोट को ठीक कराने के लिए वह सर्जरी से गुजरे थे. सर्जरी के बाद मैदान पर वापसी के लिए शमी को लंबा इंतजार करना पड़ा और रिहैबिलिटेशन के लंबे सत्र से गुजरना पड़ा.
शमी अपनी चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जैसे अहम टूर्नामेंट में भारतीय टीम के साथ नहीं जुड़ पाए थे. शमी की कमी खासतौर पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को काफी खली थी.
हालांकि अब मोहम्मद शमी वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. शमी के फिट होने के बाद ही बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा बनाया है. शमी इस सीरीज से अपनी वही पुरानी लय वापस पाना चाहेंगे जिसके लिए वह जाने जाते थे.
शमी के लिए भी चैंपियंस ट्रॉफी के बड़े टूर्नामेंट के पहले तैयारी करने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज एक अच्छे मौके की तरह है. इस सीरीज में शमी का फॉर्म अगर वापस आता है तो भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में इसका काफी फायदा मिल सकता है. शमी आज इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में एक्शन में नजर आएंगे.